झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले में भेजा गया वैक्सीन, निःशुल्क लगेगा टीका

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले में भेजा गया वैक्सीन, निःशुल्क लगेगा टीका*

*रांची- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 14 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। इधर सरकार के प्रयासों से कोरोना संक्रमण में कमी नजर आ रही है। हालांकि अभी भी खतरा टला नहीं है और नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह हर स्तर पर लगातार दी जा रही है। उधर दस मई तक केंद्र सरकार के कोटे से 4,14 340 डोज कोवैक्सीन के और 2,34,400, डोज कोवीशील्ड के वितरण के लिए स्टॉक में हैं। रांची में राज्य सरकार के स्टॉक में को-वैक्सीन की 1,34,400 और कोवीशील्ड की 1,00, 000 डोज उपलब्ध है। यह सभी वैक्सीन राज्यवासियों को निःशुल्क दिये जायेंगे।

किस जिल में भेजी गई कितनी वैक्सीन

जिला,  कोवैक्सीन,  कोवीशील्ड,  कुल

बोकारो    2630,   4230,   6860
चतरा     6600,   8130    14730
देवघर    4570,   12760,  17330
धनबाद   20410    2860    23270
दुमका    24620   15290  39910
ईस्ट सिंहभूम 5320,   4320,   9640
गढ़वा      8240, 8960,  17200
गिरिडीह    23190, 9150 32340
गोड्डा      9280, 7580, 16860
गुमला     12070, 3130, 15200
हजारीबाग  19480, 7230, 26710
जामताड़ा   6280, 6530, 12810
खूंटी      15820, 4490, 20310
कोडरमा    5370, 5980, 11350
लातेहार    3850, 7400, 11250
लोहरदगा   11430, 7330, 18760
पाकुड़     10670, 6230, 16900
पलामू     32510, 7220, 39730
रामगढ़।     680, 4890, 5570
रांची       9110, 7030, 16140
साहिबगंज   8370, 7620, 15990
सरायकेला खरसावां 700, 1260, 1960
वेस्ट सिंहभूम    9960, 3690, 13650
राज्य सरकार ने 14 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर हर स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था की है। अभी तक राज्य के 18-44 आयुवर्ग में लगभग 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रांची बोकारो सहित कुछ अन्य शहरी क्षेत्रों में लोगों में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। लेकिन, कई जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता नहीं दिख रही है।
टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा सरकार ले रही है। जनजातीय भाषाओं में भी सरकार टीकाकरण से संबंधित प्रचार कर रही है। संथाली, मुंडारी, हो, सहित अन्य भाषाओं में विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं । इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में सखी मंडल की  दीदीयां भी प्रचार में जुटी हैं। मुख्यमंत्री ने खुद टीका का डोज लेकर राज्य के लोगों को यह संदेश दिया है कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इससे कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे ही कोरोना को करारा जवाब दिया जा सकता है।
==================
*श्री कृष्ण लोक प्रशाशन संस्थान स्थित टीका केंद्र में 18 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के लिए निः शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ।*

*मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का किया ऑनलाइन उदघाटन मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य समेत सभी जन प्रतिनिधियों को टीका लगाने का विशेष अभियान चलेगा, ग्रामीणों के बीच जाएगा सकारात्मक संदेश और टीकाकऱण को लेकर उनके बीच भ्रांतियों को दूर करने में मिलेगी मदद

राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और सभी जरूरी संसाधनों को बढ़ाने का सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित करना सरकार की विशेष प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उदघाटन करने के दरमयान यह बातें कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबगंज जिले में आरटीपीसीआर लैब के अधिष्ठापन के बाद पीएसए प्लांट और दो कार्डियक एंबुलेंस शुरू होने से स्वास्थ्य क्षेत्र के बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़े हैं. इसका फायदा न सिर्फ इस जिले बल्कि निकटवर्ती जिले के लोगों को भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी राज्यवासियों को ईद की मुबारकबाद दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से ही पूरे राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इसके लिए आरंभिक चऱण में पूरे राज्य में 496 टीका केंद्र बनाए गए हैं. साहेबगंज जिले में तीन केंद्रों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे टीका जरूर लें. इससे कोरोना से बचाव में काफी मदद मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना का टेस्ट और टीका लगाने से परहेज कर रहे हैं. इसकी वजह उनके बीच फैली तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. आज ग्रामीणों के बीच व्याप्त इस भ्रम को तोड़ने की जरूरत है. गांवों में संक्रमण के हो रहे फैलाव पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है. इस बाबत जन प्रतिनिधियों और सभी जिलों के उपायुक्त और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सरकार लगातार संपर्क बनाए हुए है. इस बाबत सांसदों और विधायकों से कई अहम सुझाव भी मिले हैं. हमारी कोशिश है कि सभी की भागीदारी से ग्रामीण इलाकों में कोरोना से निपटने में हम कामयाब होंगे.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया कि मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य समेत सभी जन प्रतिनिधियों को टीका लगाने का विशेष अभियान चलाएं. जन प्रतिनिधियों के टीकाकऱण से ग्रामीण इलाकों में सकारात्मक संदेश जाएगा. लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में मदद मिलेगी और वे भी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री ने साहिबंगज उपायुक्त को निर्देश देते हुए कि ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि गांवों में हाट-बाजार के लिए जगह की कमी नहीं होती है. ऐसे में हाट-बाजारों में लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर ही सामानों की खरीददारी करें. इससे गांवों में संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विकास आय़ुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे मौजूद थे. वहीं सांसद विजय हांसदा और साहिबगंज जिले से उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.*
=====================
*पलामू में 65 साल की महिला को डराकर ऑटो ड्राइवर ने किया बलात्कार*
=================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखण्डवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि ईद आपके जीवन में सुख , समृद्धि एवं खुशियां लाए। संक्रमण के इस दौर में आप अपने अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। हमें मिलकर कोरोना को हराना है।*
=================
टूट रही संक्रमण की चेन, रिकवरी रेट 85.63 फीसदी हुआ बिहार में लॉकडाउन के बाद से कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी।

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. बीते दिनों राज्य में रोजाना दस हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे थे. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था. लॉकडाउन लगने के बाद से राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरता ही जा रहा है. संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. शनिवार को राज्य में 7,494 नए मामले सामने आए. बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 89,563 है. बीते चौबीस घंटे में कुल 1,08,316 सैम्पल की जांच हुई है.अब तक कुल 5,44,445 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 85.63 है. बता दें कि पिछले सप्ताह कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए राज्य में पन्द्रह मई तक लॉकडाउन की घोषणा हुई थी. जिसका असर साफ-साफ देखने को मिल रहा है.

*स्वस्थ सुरक्षा के समय भी कार और बाइक के शोरूम से बिक्री कैसे चालू है, क्या सरकार शोरूम खोलने का अनुमति दे रखा है?*
*जिला प्रशासन इसे गंभीरता से देखे और जरूरी कदम ले जल्द से जल्द।*
*शोरूम खोलने की अनुमति है क्या?*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 605 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 4991 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 108 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 306248 पॉजिटिव मामले, 48468 सक्रिय मामले, 253490 ठीक, 4290 मौतें हुई हैं*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 494 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 3776 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 76 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 310024 पॉजिटिव मामले, 45056 सक्रिय मामले, 260602 ठीक, 4366 मौतें हुई हैं*