झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जमशेदपुर में “आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम में 2320.72 करोड़ रुपए की 230 योजनाओं का किया उदघाटन -शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जमशेदपुर में “आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम में 2320.72 करोड़ रुपए की 230 योजनाओं का किया उदघाटन -शिलान्यास

*मुख्यमंत्री ने 1 लाख 63 हज़ार 375 लाभुकों के बीच 245.27 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का किया वितरण*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल, जमशेदपुर में 500 बेड के नए अस्पताल भवन की रखी आधारशिला*
*मानगो पुल-सह-फ्लाईओवर का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास जमशेदपुर-सरायकेला- खरसावां को जोड़ते हुए बाईपास निर्माण की भी घोषणा

*राज्य की जनता को योजनाओं से जोड़कर बना रहे सशक्त, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी*

*ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए गांवों में पारंपरिक व्यवस्था को कर रहे मजबूत- हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री

जमशेदपुर। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए गांवों में बुजुर्गों की पुरानी और पारंपरिक व्यवस्था को फिर से विकसित करना है। जहां हर घर में पशुधन उपलब्ध होता था। पशुपालन से घर में ही दूध, दही, मुर्गा, मीट अंडा प्राप्त हो जाएगा। इससे खासकर महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर कर सकेंगे। वे आज गोपाल मैदान बिष्टुपुर जमशेदपुर में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार ” कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। कर्यक्रम में विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए गए, जहाँ पदाधिकारियों द्वारा लोगों को जनकल्याकारी योजनओं से लाभान्वित कराया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जमशेदपुर की जनता के लिए नए बाईपास का निर्माण करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही अधिकारियों के साथ मिलकर जमशेदपुर से सरायकेला- खरसावां को जोड़ते हुए एक बाईपास की बड़ी परियोजना तैयार करने का काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कराया जा रहा है जिससे वे इतने सशक्त, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी हो जाएंगे कि सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदानित राशन लेने की आवश्यकता भी उम्मीद नहीं लेनी पड़ेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए सरकार योजनाएं तैयार कर रहीं है। आगामी पन्द्रह नवम्बर (झारखंड स्थापना दिवस) के दिन राष्ट्रपति इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य की बच्चियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा जा रहा है, जिसके तहत उनके 18 वर्ष पूरे होने पर 40 हजार रुपये एवं उनके उच्चतर शिक्षा के लिए सरकार सहायता करेगी।
मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल (एमजीएम) परिसर में 500 बेड की क्षमता वाले नए अस्पताल भवन की आधारशिला रखी। इसके निर्माण पर 4 अरब 18 करोड़ 34 लाख 91 हज़ार रुपए खर्च होंगे। इसके चालू होने से इस इलाके के मरीजों को बेहतर इलाज और जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुल 474.78 करोड़ रुपये की लागत से मानगो पुल-सह-फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया ।इसकी लंम्बाई 4.02 किलोमीटर है। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा कुल 2320.72077 करोड़ रुपये की लागत से 230 योजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास किया जिसमें कुल 282.451 करोड़ रुपये की लागत से कुल 158 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं कुल 38.269 करोड़ रुपये की लागत के कुल 72 योजनाओं का उदघाटन किया। वहीं कुल 1,63,375 लाभुकों के बीच कुल 245.2773 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया गया।
जिला उपायुक्त विजया जाधव ने पूर्वी सिंहभूम जिले में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल संचालन की जनकारी देते हुए कहा कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में अबतक एक सौ सैंतालीस (147) पंचायतों एवं नगर निकाय के 35 स्थलों में शिविरों का आयोजन किया गया, पूर्वी सिंहभूम जिला इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल आवेदन सृजित करने की संख्या एवं निष्पादन दोनों में राज्य में प्रथम स्थान पर है। अब तक कुल तीन लाख छिहत्तर हजार पांच सौ बत्तीस (3,76,532) से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है एवं दो लाख सत्ततर हजार तीन सौ बारह ( 2,77,312 ) से अधिक आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। इस प्रकार चौहत्तर (74) प्रतिशत से अधिक आवेदन निष्पादित किये जा चुके है।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को जिले में एक अभियान के रूप में संचालित किया गया है ।विद्यालयों, महाविद्यालयों में कुल नामांकित योग्य लाभुक छात्राओं में से 96 प्रतिशत को Saturate किया जा चुका है। अबतक बत्तीस हजार तीन सौ तीरानबे (32,393 ) से अधिक आवेदन सृजित किये जा चुके है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत 414 लाभुकों के बीच अभियान अवधी में कुल एक करोड़ सत्तर लाख (1.70 करोड़) की राशि का वितरण किया जा चुका है, जिसमें ट्रैक्टर क्रय, ग्रामीण एल०पी०जी० गैस एजेन्सी, सुकर पालन, सैलून, टेन्ट एवं कैटरींग तथा होटल व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु राशि उपलब्ध करायी गयी है। सर्वजन पेंशन योजना से जिले के वृद्ध, दिव्यांग, विधवा एवं अन्य योग्य लगभग 6500 लाभुकों के लिए सिर्फ अभियान अवधी में पेंशन की स्वीकृती दी गई है।
कार्यक्रम में मंत्री संसदीय कार्य ग्रामीण विकास विभाग आलमगीर आलम, मंत्री श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सत्यानंद भोक्ता, मंत्री, आदिवासी कल्याण चंपई सोरेन, मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग बन्ना गुप्ता,विधायक घाटशिला रामदास सोरेन, विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, विधायक बहरागोड़ा समीर कुमार मोहंती, विधायक पोटका संजीब सरदार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू,अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे,सचिव हिमानी पांडे,सचिव सुनील कुमार आयुक्त कोल्हान मनोज कुमार, पुलिस उप-महानिरीक्षक कोल्हान प्रमंडल अजय लिंडा, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे