झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान करते हुए डीपीएस बोकारो के पूर्व विद्यार्थी

*कोरोना की मौजूदा गाइडलाइंस*

*गृह मंत्रालय ने 30 जून तक बढ़ाया, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिया निर्देश*
***==================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल पर टाटा स्टील द्वारा सीएसआर के तहत संयुक्त अरब अमीरात से 3000 ऑक्सीजन सिलेंडर आयात किए गए हैं, जो राज्य में संक्रमण के संकट से निपटने के प्रयासों में सहायक होगा। एक सप्ताह में और 2000 सिलेंडर यूएई से आ जाएंगे। राज्य सरकार सभी 5000 सिलेंडरों को जरूरतमंदों के उपयोग हेतु विभिन्न अस्पतालों को सौंपेगी।*
=================**
*मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान करते हुए डीपीएस बोकारो के पूर्व विद्यार्थी ।*

*कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए विभिन्न संगठन, संस्थान और राज्यवासी लगातार सामने आ रहे हैं ।इस सिलसिले में आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को डीपीएस, बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थियों ने एक हज़ार पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया । मुख्यमंत्री ने डीपीएस बोकारो के पूर्व विद्यार्थियों को इस सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया ।उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है और इसमें आपका सहयोग खास मायने रखता है इस मौके पर डीपीएस बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थी और वर्तमान में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे प्रमुख रूप से मौजूद थे । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को सहयोग के तौर पर पल्स ऑक्सीमीटर देने में इस बैच के विद्यार्थी रहे सुभाष दुबे, एकता, मंजुला और संदीप का अहम योगदान है ।*
================

*जामताड़ा-कोरोना का टीका लेने के बाद ही मिलेगा राशन, सभी डीलरों को दिया गया निर्देश*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 89 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 695 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 16 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 334730 पॉजिटिव मामले, 13097 सक्रिय मामले, 316707 ठीक, 4926 मौतें हुई हैं*