झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सिंग विदेश क्यों भेज दिया: डॉक्टर अजय कुमार

मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सिंग विदेश क्यों भेज दिया: डॉक्टर अजय कुमार

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व आईपीएस और सांसद डॉ अजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हमारे देश में जो वैक्सीन की किल्लत हो रही है इसके प्रमुख कारण केवल बीजेपी एवं मोदी सरकार है दुनिया में भारत देश सबसे बड़ा वैक्सिंग मैन्युफैक्चरिंग सुविधा कि उपलब्ध है एक सौ से ऊपर देश में कंपनियां है जैसे जुबिलेट, पनीशिया,डॉ रेड्डी जो वैक्सीन उत्पादन कर सकते थे।
मोदी जी ने जो सबसे प्रमुख गलतियां की कि जब सारी दुनिया अलग-अलग देशों से वैक्सीन का आर्डर कंफर्म कर रहे थे जैसे अमेरिका ने साठ हजार करोड़ ,इंग्लैंड, चाइना ने वैक्सीन उत्पादक कंपनियों को दे रहे थे तब मोदी जी अपने देशवासियों से ताली, थाली , दीया,फूल बरसाना एवं मोबाईल का टॉर्च लाइट ऑफ ऑन करवा रहे थे।
इन्होंने वैक्सीन कंपनियों को ऑर्डर दिया ही नहीं । पहला आर्डर इस वर्ष जनवरी एवं दूसरा अप्रैल में दिया गया है । जब वैक्सीन कंपनी को भारत देश से आर्डर मिला ही नहीं तो उन्हें कैसे समझ में आएगा कि कितना उत्पादन करना है?
दूसरी बात भारत सरकार की संस्था आईसीएम आर जिनके सांठगांठ से ही वैक्सीन का आविष्कार हुआ। जब भारत सरकार का टेक्निकल एवं नो हाउ है तो फिर इस जानकारी को भारत के दूसरे कंपनी को दे सकते थे,कंपलसरी लाइसेंस के आधार पर लेकिन मोदी जी ने यह नहीं किया क्योंकि उनके दोस्तों को मुनाफा पहुंचाने के लिए।
तीसरी महत्वपूर्ण बात डब्ल्यूटीओ मे जाकर मोदी जी बड़े-बड़े बात कह रहे थे कि वैक्सीन बनाने का टेक्नोलॉजी उसको सार्वजनिक करनी चाहिए ताकि पूरा दुनिया इस महामारी कोविड के खिलाफ लड़ सके जैसे फाइजर का तकनीक हो जो अच्छी बात है लेकिन जब आप भारत बायोटेक की अपनी तकनीकी भारत के दूसरे कंपनियों को जानकारी नहीं दे रहे हैं और दूसरे को आप सुझाव दे रहे हैं जिसे सार्वजनिक करें। कितने बड़े ढोंगी हैं यह मोदी सरकार ।
चौथी बात भारत के विदेश मंत्री कहते हैं कि जितना हमने भारत में टीकाकरण किया है उससे ज्यादा हमनें विदेशों में टीका भेज दिया। इसका साफ-साफ मतलब है भारत देश की भोली भाली जनता को असुरक्षित कर बस इनकी सूट बूट की सरकार को विदेशों में अपनी वाह वाही लूटनी है। वहीं दूसरी ओर डॉ अजय कुमार ने कहा कि हमारे देश के 18 वर्ष के ऊपर के बच्चों का वैक्सीन इन्होंने विदेशों में भेज दिया।