झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर का चुनाव प्रक्रिया आरंभ

मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर का चुनाव प्रक्रिया आरंभ

जमशेदपुर: मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया के प्रथम दिन ग्यारह अप्रैल को मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के गोलमुरी स्थिति विद्यापति परिसर में चुनावी गहमागहमी के बीच शुरू हुई मैथिलों का जुटान दोपहर एक बजे से ही परिसर में पहुंचना शुरू हो गया था मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के आजीवन सदस्य उम्मीदवार के समर्थन में मैथिल जन अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन फार्म लेने के लिए गोलमुरी विद्यापति परिसर में जुटे हुए थे चुनाव पदाधिकारी अशोक कुमार झा अशोक अविचल ने बताया कि नामांकन फार्म खरीदने का समय दिनांक ग्यारह और बारह अप्रैल संध्या चार बजे से सात बजे तक नामांकन फार्म खरीदने का शुल्क ग्यारह सौ रुपए जमा करना है
नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बारह अप्रैल से तेरह अप्रैल मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के गोलमुरी स्थिति विद्यापति परिसर में समय संध्या चार बजे से सात बजे तक किया जा सकेगा नामांकन फार्म की जांच चौदह अप्रैल को गोलमुरी परिसर में किया जाएगा उम्मीदवारों के द्वारा नाम वापस लेने का समय पन्द्रह अप्रैल रखा गया है पन्द्रह अप्रैल को ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी
चुनाव पदाधिकारी के रूप में आमसभा के द्वारा 27 मार्च को अशोक कुमार झा अशोक अविचल,ए के राय और सरोज कांत झा का मनोनयन किया गया चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के आजीवन सदस्य गोलमुरी स्थिति विद्यापति परिसर में चौबीस अप्रैल को प्रात नौ बजे से संध्या तीन बजे तक मतदान में भाग ले सकेंगे चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन फार्म खरीदने के प्रथम दिन 67 फार्म प्रत्याशियों के द्वारा खरीदा गया ग्यारह अप्रैल के प्रथम दिन चुनाव प्रक्रिया में राकेश कुमार झा अधिवक्ता और हरि भूषण सिन्हा अधिवक्ता दो सदस्यीय समिति के द्वारा चुनाव प्रक्रिया को आरंभ किया गया