झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की अंत्येष्टि में शामिल हुए विधायक बंधु तिर्की उच्चस्तरीय जांच की मांग

महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की अंत्येष्टि में शामिल हुए विधायक बंधु तिर्की उच्चस्तरीय जांच की मांग

बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. सोमवार रात साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने अपने आवास में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उनके परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
रांची: कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की, थाना प्रभारी रूपा तिर्की के पैतृक आवास रातू के काठीटांड़ में उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.
दरअसल, बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की आत्महत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि सोमवार रात साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने अपने आवास में आत्महत्या कर ली, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस अवर निरीक्षक रूपा तिर्की किसी बड़ी साजिश की शिकार हुईं हैं.
मूलतः रांची की रहने वाली रूपा तिर्की रांची के प्रतिष्ठित जेवियर कॉलेज की मेधावी छात्रा रही हैं. जिले के आला अधिकारी भी इस मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इससे शक और भी गहरा हो जाता है.