झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर एग्रिको स्थित पुराना दुर्गापूजा मैदान परिसर में आज वर्ष 1969 में स्थापित *संतोष अखाड़ा* के तत्वाधान में पारम्परिक गाजा- बाजा के साथ समारोह पूर्वक रामनवमी महोत्सव की तैयारी को लेकर रामनवमी झंडा एवं भूमि पूजन का आयोजन किया गया

जमशेदपुर- हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर एग्रिको स्थित पुराना दुर्गापूजा मैदान परिसर में आज वर्ष 1969 में स्थापित *संतोष अखाड़ा* के तत्वाधान में पारम्परिक गाजा- बाजा के साथ समारोह पूर्वक रामनवमी महोत्सव की तैयारी को लेकर रामनवमी झंडा एवं भूमि पूजन का आयोजन किया गया । इस दौरान पंडित अशोक पांडे ने विधिवत पूजा अर्चना किया बतौर यजमान संतोष अखाड़ा के लाइसेंसी संतोष कुमार और अमन उपाध्याय पूजा अनुष्ठान को संपूर्ण कराने में योगदान दिया इस मौके पर आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक भूपेंद्र सिंह केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के कोषाध्यक्ष नंद जी सिंह , कालिंदी समाज के अध्यक्ष मनोहर कालिंदी , प्रवक्ता शंभू मुखी डूंगरी, प्रदीप साल , जयदीप कालिंदी , राजेश कुमार , नमिता उपाध्याय , भगवान चातर राकेश उरांव ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए पूजा अनुष्ठान में शरीक हुए । विधिवत पूजा अनुष्ठान के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया । इस वर्ष संतोष अखाड़ा के सौजन्य से पूजा अनुष्ठान का सफलतापूर्वक 56 वां आयोजन समारोह पूर्वक पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से *छऊ नृत्य* टीमों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।