झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महाराष्ट्र के नागपूर में नागपूर क्यू सी एफ आइ के द्वारा आयोजित चार दिवसीय(4 दिसंबर से 7 दिसंबर) राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम में जोजोबेड़ा स्थित टाटा पावर की तीन टीमों को एक्सीलेंट अवार्ड मिला है

जमशेदपुर- महाराष्ट्र के नागपूर में नागपूर क्यू सी एफ आइ के द्वारा आयोजित चार दिवसीय(4 दिसंबर से 7 दिसंबर) राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम में जोजोबेड़ा स्थित टाटा पावर की तीन टीमों को एक्सीलेंट अवार्ड मिला है। इस कंवेंशन में कुल 2000 टीमों ने हिस्सा लिया इसमें टाटा पावर की तीन टीमें दिशा, अग्नि और ब्लैक डायमंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक्सीलेंट अवॉर्ड प्राप्त किए। तीनों टीमों ने अपने इस सफलता का श्रेय जोजोबेड़ा इकाई के चीफ जगमीत सिंह सिद्धू, ऑपरेशन हेड बासुदेव हांसदा एवं क्यूसी कोऑर्डिनेटर मोहित गुप्ता को दिया है। इसके साथ ही यूनियन की भी काफी योगदान रहा है। दिशा टीम में संजय नंदी, पिंटू श्रीवास्तव, राजेश रजक, संजय कुमार, राकेश कुमार और आशीष रॉय हैं एवं इनके फैसिलिटेटर देवाशीष दास है अग्नि टीम में राजू श्रीवास्तव, श्यामल कुमार, अजय कुमार मिश्रा आनंद बाक्सला और संजीव चौबे हैं एवं इनके फैसिलिटेटर सौमित्र मंडल हैं ब्लैक डायमंड टीम में पंकज राय, संजय कुमार, शफातुल हक, राजीव रंजन और पार्थसारथी रॉय है एवं इनके फैसिलिटेटर प्रभात कुमार हैं