झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमिटी के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया

मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमिटी के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया
जमशेदपुर । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार चुनाव कार्य हेतू गठित कोषांगो को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस क्रम में आज समाहरणालय सभागार में एमसीएमसी कमेटी के माध्यम से राजनैतिक विज्ञापनों के प्रकाशन से पूर्व विज्ञापन सामग्रीयों के प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज की पहचान कर राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों के खाते में उनके खर्चों को जोडने की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षक ने संलिप्त सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।।प्रशिक्षण सत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार के लिए मापदंड, विज्ञापनों के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया, आवेदकों के द्वारा समर्पित विज्ञापन सामग्री की स्कूटनी, निष्पादन की समयावधि , प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र निर्गत करने, विज्ञापन में आने वाले को व्यय कोषांग को भेजते हुए खर्चों को उम्मीदवार या पार्टी के व्यय में जोड़ने सहित आयोग को भेजे जाने वाले दैनिक एवं साप्ताहिक प्रतिवेदन आदि के प्रेषण के बारे में जानकारी दी गई। उक्त मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,एमसीएमसी  के सभी सदस्य एवं कर्मी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।