झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मदर टेरेसा ट्रस्ट नामक सामाजिक संस्था के ऊपर लगे घिनौने आरोप के खिलाफ प्रशासन द्वारा हो रही धीमी कार्यवाही के लिए अफसोस जाहिर किया

मदर टेरेसा ट्रस्ट नामक सामाजिक संस्था के ऊपर लगे घिनौने आरोप के खिलाफ प्रशासन द्वारा हो रही धीमी कार्यवाही के लिए अफसोस जाहिर करते हुए सामाजिक संस्था अस्तित्व की संचालिका और झारखंड इंटक की संगठन सचिव मीरा तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मदर टेरेसा जैसी महान समाज सेविका के नाम को हाशिए पर रख संस्था चला रहे हरपाल सिंह थापर द्वारा ट्रस्ट में रह रही बच्चियों के साथ यौन शौषण और बलात्कार जैसे घिनौने कृत्य की शिकायत किए जाने के दो दिन बाद भी अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होना जिला प्रशासन पर सवालिया निशान है साथ ही ट्रस्ट में रह रहे बच्चों द्वारा बाल श्रम अधिनियम के खिलाफ उनसे कार्य करवाया जाता है इस तरह का कार्य किसी भी संस्था के लिए बेहद शर्मनाक है साथ ही देश और राज्य में समाज कार्य में लगी सभी संस्थाओं के लिए लोगों में अविश्वास की भावना को बढ़ावा देने वाला है अफसोस और आश्चर्य इस बात का है कि जब इन सभी घिनौने कृत्यों में एक महिला जो संचालक की पत्नी और तथाकथित पुष्पा रानी तिर्की जो समाजसेविका है इस तरह यदि मदर टेरेसा ट्रस्ट के संचालक पर अविलंब कार्यवाही नही हुई तो सामाजिक संस्थाओं को लोग शक की नजर से देखेंगे इसलिए जिला प्रशासन अविलंब कार्यवाही करते हुए अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं अन्यथा हम सभी सामाजिक संगठन के लोग भविष्य में आंदोलन के लिए तैयार है।

*जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, सीएच एरिया में फायरिंग मामले में 7 अपराधी धराए, हथियार बरामद, दो की अब भी तलाश, फेसबुक का विवाद आपसी गोलीबारी तक पहुंची, पुलिस ने किया खुलासा*

*सीतारामडेरा से महिला समेत पांच गिरफ्तार, 43 पुड़िया ब्राउन सुगर व 4970 रुपया नकद बरामद*

*बागुनहातू में अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गयी आबकारी विभाग की टीम पर हमला, पथराव, गाड़ी में लगा दी आग, लूट लिए जब्त शराब*

*रांची पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर कुंवर उरांव सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी खरसीदाग इलाके के बायो डायवर्सिटी पार्क के पास से हुई है। कुंवर उरांव के अलावा गिरफ्तार उसके सहयोगी हैं- रवि मिंज, मुन्‍ना उरांव, नरेश उरांव और अमृत किस्‍पोट्टा शामिल हैं*