झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मांडर विधानसभा के विधायक नेहा तिर्की के द्वारा लगातार किया जा रहा योजनाओं का शिलान्यास

मांडर विधानसभा के विधायक नेहा तिर्की के द्वारा लगातार किया जा रहा योजनाओं का शिलान्यास जनता खुश

रांची :  विधायिक शिल्पी नेहा तिर्की लगातार अपने मांडर विधानसभा क्षेत्र का विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर रही है। जिससे मांडर विधानसभा की जनता खुश है और खुशी का इजहार कर रहे हैं। आज फिर मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मांडर और चान्हो प्रखंड मे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया मांडर, ब्राम्बे चौक से कब्रिस्तान तक पी.सी.सी. पथ का शिलान्यास। मांडर, ब्राम्बे में 100 बेड अस्पताल निर्माण का शिलान्यास।
चान्हो, लुण्डरी पंचायत के ग्राम लुण्डरी में धुमकुड़िया भवन का शिलान्यास।विधायक ने अपने हाथों से किया। इस दौरान विधायक ग्राम लुण्डरी स्थित सरना स्थल पर पानी डाल कर क्षेत्र की जनता की खुशहाल जीवन की कामना किया। साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं से अवगत हुए, कुछ समस्याओं का निदान विधायक ने सरकारी पदाधिकारियों को बोलकर पुरा किया। विधायक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आबिद अंसारी, शमीम अख्तर, आरिफ हसन, नकुल सिंह, सुखमणि तिग्गा, नसीम और बहुत सारे कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।