झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मंदिर में बिना छुए मिलेगा ‘ई-प्रसाद मशीन’ से प्रसाद, कोरोना बचाव के लिए साबित हो रहा लाभकारी

जमशेदपुर में मंदिर में बिना छुएं प्रसाद देने के लिए एक ‘ई-प्रसाद मशीन’ बनाई गई है. जिससे की सरकार की तरफ से जारी कोरोना महामारी के दौरान बचाव के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है. इससे मंदिर के लोग काफी खुश है.

जमशेदपुर: लाॅकडाउन के समय का उपयोग करते हुए शहर के एग्रीको के रहने वाले 60 वर्षिय सुखदेव सिंह ने एक ऐसी मशीन का निर्माण किया है, जो मंदिरों में प्रसाद बांटने का काम कर रही है. इस मशीन का नाम ई-प्रसाद रखा गया है. यह मशीन प्रसाद वितरण से पहले लोगों के हाथ सेनेटाइज करेगी दस हजार रुपये से बनाई गई ई-प्रसाद मशीन इस संबंध में सुखदेव सिंह ने बताया कि इस मशीन को बनाने में करीब 10 हजार रुपये खर्च आया है. फिलहाल इस मशीन में डेढ़ किलो प्रसाद इलायची दाना, सुखी बूंदी या छोटी मिसरी दिया जा सकता है. मंदिर में आसानी से प्रसाद वितरण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर मंदिर में पंडित नहीं रहे या व्यस्त रहें उस अवस्था में यह मशीन काफी कारगर साबित होगा. उन्होंने बताया कि इसकी विशेषता यह है कि जब कोई व्यक्ति प्रसाद के लिए मशीन के चेंबर में हाथ डालेगा सबसे पहले उस व्यक्ति का हाथ ऑटोमेटिक सेनेटाइजर होगा. इसके बाद मशीन में लगे सेंसर प्रोग्राम को रीड कर अंदर बाॅक्स में मौजूद प्रसाद को हाथ में दे देगा. यही नहीं प्रसाद खत्म हो जाने पर ऑटोमेटिक वॉयस रिकॉर्डर प्रसाद खत्म होने का मैसेज देगा.
गेट के पास लगाया ई-प्रसाद मशीन
सुखदेव सिंह ने इस मशीन को शहर के गोलमुरी स्थित हनुमान मंदिर को दिया है. जिसे मंदिर के गेट के पास लगाया गया है. इस मशीन के लग जाने से मंदिर प्रबंधन के लोग भी खुश हैं. उनका मानना है कि कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिग की बात कही जा रही है. इस मशीन के लग जाने से पंडितों को प्रसाद अपने हाथों से नहीं देना पड़ता है. आने वाले भक्तजनों को आसानी से प्रसाद मिल जाता है.
सुखदेव सिंह ने कहा कि यह उनका छोटा प्रयास है. आगे चलकर इस मशीन से बड़े स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रसाद वितरण कराने के लिए काम किया जाएगा. जिसके तहत ई-प्रसाद मशीन को और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. सुखदेव सिंह का कहना है कि इस प्रकार की मशीनें लग जाने से कोविड-19 को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन भी मंदिरों में बेहतरीन ढंग से हो सकेगा.