झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मैथिली भाषा जनगणना के जिला संयोजक सुनील मोहन ठाकुर ने करीब 620 मैथिल परिवार का जनगणना कर प्रदेश मैथिली भाषा जनगणना कार्यालय राँची में जमा की

रांची: आज मैथिली भाषा जनगणना के जिला संयोजक सुनील मोहन ठाकुर ने करीब 620 मैथिल परिवार का जनगणना कर प्रदेश मैथिली भाषा जनगणना कार्यालय राँची में जमा की राज्य में बिगत कुछ माह से झारखण्ड सरकार द्वारा नियोजन नीति से मैथिली भाषा को क्षेत्रीय भाषा के रूप में नहीं शामिल करने के कारण राज्य भर में जनगणना अभियान चलाया जा रहा है ।संघर्ष समिति के वरीय पदाधिकारी पंकज झा ने सभी जिला के संयोजक से आहवान किया है कि दीपावली के पूर्व अपने जिला का प्रपत्र राँची कार्यालय में जमा करें छठ पर्व के बाद सभी प्रपत्र को एक साथ महामहिम राज्यपाल के समक्ष रखा जाएगा तथा आगामी विधान सभा सत्र में विधान सभा के समक्ष एक दिवसीय धरना दी जायेगी ।सभी जिला से प्रपत्र भेजने हेतु कार्यालय का पता भेज दी गई है उक्त जानकारी अमर नाथ झा प्रदेश संयोजक भाषा संघर्ष समिति झारखण्ड ने दी है