झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लोहरदगा हिरहि गांव में रामनवमी जुलूस पर पथराव, हिंसक झड़प में दर्जनों घायल, तीन मकान दो बाइक एक टेंपो को उपद्रवियों ने फूंका

लोहरदगा हिरहि गांव में रामनवमी जुलूस पर पथराव, हिंसक झड़प में दर्जनों घायल, तीन मकान दो बाइक एक टेंपो को उपद्रवियों ने फूंका

लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रविवार को रामनवमी जुलूस पर पथराव होने के बाद दो समुदाय में हिंसक झड़प हो गई। झड़प में दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है ।जुलूस में पथराव के बाद फैली हिंसा में दो बाइक ,एक टेंपो तीन मकान को उपद्रवियों ने आग लगा दिया। उपद्रवियों ने कई छोटे-बड़े वाहन ठेले खोमचे समेत अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। सूचना पर पहुंचे उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार सशस्त्र बलों के साथ कैंप कर रहे हैं। फिलहाल, हिरही गांव में हिंसक झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि रामनवमी जुलूस परंपरागत तरीके से रविवार को जब हिरही गांव से गुजरकर भोक्ता बगीचा मेला स्थल जा रहा था तो कब्रिस्तान के पास दोनों ओर से घात लगाए उपद्रवी ने जुलूस पर अचानक पथराव कर दिया। पूर्व नियोजित पथराव से जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गया बताया। गया कि उपद्रवियों ने दो बाइक एक टेंपो को आग लगाने के बाद तीन मकानों में आग लगा दिया। हिरही गांव में दो मकान फूके गए ।जबकि कुजरा गांव में एक   मकान को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। झड़प के दौरान दोनों ओर के दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  सभी घायलों का स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हिरही गांव में कैंप कर रहे हैं। घटना के बाद पुलिस कैंप में तब्दील कर दिया गया।
लोहरदगा में धारा 144 लागू,इंटरनेट बंद,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, डीसी एसपी ने संभाला मोर्चा लोहरदगा के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस निकालने के दौरान उपद्रवियों के द्वारा जुलूस पर पथराव और मेले में आगजनी के बाद लोहरदगा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है धारा 144 लगा दी गई है।जिले में इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है।सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।लोहरदगा डीसी और एसपी खुद गांव में मौजूद हैं और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।यहां अगले आदेश तक सभा या जुलूस पर रोक है।
बता दें कि रविवार को उपद्रवी तत्वों ने रामनवमी मेले में पहुंचकर 10 बाइक और एक पिकअप वैन को फूंक दिया। दोनों ओर से जमकर पथराव भी हुआ।उपद्रव में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से मनोहर साहू, भोला सिंह, रमजान, सादुल व अयूब अंसारी समेत छह की गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। अन्य का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि रामनवमी शोभायात्रा में शामिल लोगों पर कुछ लोगों ने पहले पथराव किया। उसके बाद फिर मेले में पहुंचकर करीब 10 बाइक और एक पिकअप वैन में आग लगा दी। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने भी पथराव किया। वहीं दूसरी ओर हिंसा के दौरान रांची से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर भोक्ता बगीचा के पास उपद्रवियों ने पथराव किया। जिसमें ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया।
इधर उपद्रव की सूचना मिलने के साथ ही दल-बल के साथ उपायुक्त डा. वाघमोर प्रसाद कृष्ण, एसपी आर. रामकुमार, डीडीसी गरिमा सिंह, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद के साथ-साथ लोहरदगा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
घटना के बाद एसपी और डीसी खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं। उपद्रवी तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है ताकि वे किसी प्रकार से लोगों को उकसा नही सकें