झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लगातार सेवा को समर्पित कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से कोरोना संक्रमित डिमना निवासी सुनीता देवी को साकेत हॉस्पिटल में मिला बेड

सरायकेला खरसावां- सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा कुनकी स्टेशन पर पेसेंजर ट्रेन से कटकर बिस्नु मोदी की मृतयु हो गयी वह कांड्रा आजाद बस्ती,का रहने वाला था वह दोनों आंख से वंचित था जन्म से ही भीख मांगकर गुजर बसर रहा था*

*लगातार सेवा को समर्पित कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से कोरोना संक्रमित डिमना निवासी सुनीता देवी को साकेत हॉस्पिटल में मिला बेड*

आज जमशेदपुर के डिमना रोड निवासी सुनीता देवी कोरोना संक्रमित थी। जिनका ऑक्सीजन लेबल 70 के करीब था। उन्हें स्वास लेने में काफी परेशानी हो रही थी। कोरोना महामारी के इस विकट परिस्थिति में किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिलने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ रही थी। इसी निमित्त उनके परिजनों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से फोन पर सम्पर्क कर जानकारी दी।
जिसे संज्ञान में लेते हुए कुणाल षाड़ंगी ने साकेत अस्पताल के प्रबंधन से बात कर एडमिट के साथ-साथ मरीज के लिए ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करवाई। अभी उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है। इस नेक कार्य के लिए मरीज के परिजनों ने कुणाल षाड़ंगी का धन्यवाद सह आभार व्यक्त किया है। *

*चतरा:एसपी ऋषभ झा को फोन कर मो. तस्लीम ने कहा कि आप चतरा एसपी बोल रहे हैं मेरे दोनो बेटों की तबियत बहुत खराब है। उसे ब्लड की जरूरत है। कोई रक्तदाता नहीं मिल रहा है। एसपी साहब बिना वक्त गंवाए दस मिनट में हॉस्पिटल पहुंच कर ब्लड दिया। साथ ही अन्य पुलिसकर्मीयों ने भी रक्तदान किया*

पीएम को लिखी चिट्ठी पर ममता बनर्जी को वित्त मंत्री का जवाब, कहा-पहले से ही जीएसटी में छूट*

*पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से शुरू हुई ममता बनर्जी और केंद्र सरकार की तकरार अब कोरोना महामारी के बीच भी जारी है। हाल ही बंगाल की सीएम ममता ने देश में फिर से कोरोना महामारी का जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराया था। इसके अलावा ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मेडिकल उपकरण, दवाईयों और कोरोना से जुड़े सभी उत्पादों में लगने वाली जीएसटी और कस्टम ड्यूटी में छूट की मांग की थी, जिसके बाद अब ममता बनर्जी की चिट्ठी पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लिस्ट जारी की है।*

*वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कोविड राहत के लिए जीएसटी से आयात के लिए छूट की वस्तुओं की सूची तीन मई को जारी की गई थी। इन्हें सीमा शुल्क/स्वास्थ्य उपकर में छूट दी गई थी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी देख सकती हैं कि आपकी सूची में आइटम शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जीएसटी सहित सीमा शुल्क से पूर्ण छूट, देश में मुफ्त वितरण के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयातित सभी कोविड राहत सामग्री पहले से ही उपलब्ध है। निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए एक लिस्ट जारी की है।
आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर कहा था कि राज्य सरकार कोरोना की दूसरी लहर से निपटने की हर कोशिश जारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि कोरोना के दौरान उपजे हालातों के मद्देनजर कई संगठन, व्यक्ति और एजेंसियां मदद के लिए आगे आ रही हैं। वह ऑक्सीजन, क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक, टैंकर्स और कोरोना दवाइयां देने का निवेदन कर रहे हैं, जिसको देखते हुए दानदाताओं ने कस्टम ड्यूटी और जीएसटी में छूट की अपील की है।*