झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लातेहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, 805 से ज्यादा जिंदा कारतूस जब्त

लातेहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, 805 से ज्यादा जिंदा कारतूस जब्त

लातेहार में पुलिस कार्रवाई से नक्सलियों को झटका लगा है. पुलिस ने छापेमारी कर 805 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस इसे नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी बता रही है.

लातेहार: जिला में छापेमारी के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ के निकट नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखी गई भारी संख्या में कारतूस और एक बंदूक बरामद किया है. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी से मिली है.
सदरअसल लातेहार पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के द्वारा बूढ़ा पहाड़ के निकट स्थित तनआई जंगल में बड़े पैमाने पर गोली और अन्य हथियार छुपा कर रखे गए हैं. इसी सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. जिसके बाद पुलिस को जंगल में झाड़ियों के अंदर छिपाकर रखे गए हथियार को बरामद करने में सफलता मिली.
सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जंगल से 805 जिंदा कारतूस बरामद किए. इनमें 315 बोर के 781 और 303 बोर के 24 गोली शामिल है. इसके अलावा एक देसी स्टैंडगन भी बरामद किया गया है.सीआरपीएफ के अधिकारी प्रमोद कुमार साहू ,राकेश कुमार सहाय और छिपादोहर के थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी ने बताया कि यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है.