झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

क्यों नहीं थम रहा भागलपुर में धमाकों का सिलसिला?

क्यों नहीं थम रहा भागलपुर में धमाकों का सिलसिला?

भागलपुर में बम विस्फोट  की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इससे लोग सकते में हैं. लोगों में काफी दहशत का माहौल है. एक के बाद एक धमाकों की घटनाओं से कई तरह से सवाल उठ रहे हैं. लोग पुलिस-प्रशासन के कामकाज पर भी सवाल उठा रहे हैं. गुरुवार की रात करीब 11 बजे हुए एक भीषण विस्फोट में अभी तक 5 लोगों के मारे जाने और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में धमाके की खबरें  लगातार आती रहती है. इससे जानमाल का भारी नुकसान हुआ है लेकिन अब भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर भागलपुर धमाके से दहला है. अभी तक इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने तथा एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर. इस धमाके में एक पूरा मकान जमींदोज हो गया. आस-पास के मकानों को भी क्षति पहुंची है. इन धमाकों की वजह से लोगों में दहशत है. लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं.
13 दिसंबर 2021 को नाथनगर क्षेत्र  में बम विस्फोट की घटना हुई थी. पहले भी भागलपुर के नाथनगर में ही जमालपुर रेल खंड के रेलवे ट्रैक के पर बम ब्लास्ट हुआ था. इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी.
11 दिसंबर 2021 भागलपुर के नाथनगर में बम ब्लास्ट  हुआ था. मोमिन टोला में कूड़े के ढेर के पास थैले में बम रखा था. कुछ बच्चों ने खेल-खेल में उस थैले को देखा और पटक दिया. जिससे तेज आवाज के साथ धमाका हुआ. इसमें तीन छोटे बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गए थे.
16 मई 2021 को भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित आसानंदपुर में एक घर की छत पर बम विस्फोट हुआ था. इससे पूरा इलाका दहल गया था. हालांकि इस बम विस्फोट से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था, सिर्फ छत की रेलिंग टूट गई थी.
जनवरी 2021 को भागलपुर के मंदरोजा साइकिल पट्टी रोड पर मोटरसाइकिल में रखा एक बम फट गया था. बम फटने से दो लोग जख्मी हो गए थे. धमाके में रिक्शा चालक अवधेश कुमार और पास के दुकान में काम करने वाले दीपक कुमार घायल हुए थे.
6 सितंबर 2020 हबीबपुर थाना क्षेत्र के भतवाबाड़ी मजार के पास बम ब्लाट से एक युवकी घायल हो गई थी. पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. हबीबपुर थाना क्षेत्र के भतवाबाड़ी मजार के पास का है. जहां मोहम्मद अनवर की 18 वर्षीय पुत्री इशरत घर के दरवाजे पर खड़ी थी. तभी अपराधियों ने बम फेंक दिया. जिससे युवती घायल हो गई. बम फटने से युवती के पैर में जख्म आए हैं.
1 सितंबर 2020 को नौगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में घर के पास आम बागान में रखा एक बारूद का डिब्बा बच्चे के पटकने से फट गया था. डिब्बे को पटकते ही उसमें जोरदार विस्फोट हुआ था. जिससे विश्वकर्मा टोला निवासी अमर राय का 9 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अर्जुन बगान में खेलने गया था. वहां एक डिब्बा मिला जिसे वह उठाकर घर लाने लगा. इस दौरान डिब्बा एक कुदाल पर गिर गया. अचानक तेज विस्फोट की आवाज सुनकर हम लोग दौड़े तो देखा कि खून से लथपथ अर्जुन तड़प रहा था.10 जून 2020 को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव स्थित एक आम के बगीचे में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट की घटना में बम बना रहे एक व्यक्ति की मौत और एक  गंभीर रूप से घायल हो गया था. विस्फोट इतना भयावह था कि आसपास के कई घरों में काला धुआं भर गया था. घायल युवक की पहचान बबरबंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज इलाके स्थित महादेव तालाब निवासी गुगला उर्फ नवल मोदी के रूप में की गई थी. घटनास्थल से कई पान पराग और जर्दा के डब्बे पुलिस ने बरामद किये थे.

9 जुलाई 2019 को भागलपुर के नाथनगर थाना परिसर बम विस्फोट हुआ था. यह विस्फोट थाने में मौजूद वर्षों से बंद पड़े जर्जर महिला हाजत के बरामदे पर हुआ था. इस विस्फोट में एक बुजुर्ग महिला बुलकी देवी बुरी तरह जख्मी हो गई थी. विस्फोट में महिला के दाहिने हाथ की हथेली उड़ गई थी. इस भयानक दुर्घटना में थाना में मौजूद कई पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पुलिस जवान बाल-बाल बच गए थे.