झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कुचाई पुलिस को सफलता पन्द्रह लाख के अफीम के साथ तस्कर को दबोचा

कुचाई पुलिस को सफलता पन्द्रह लाख के अफीम के साथ तस्कर को दबोचा

सरायकेला खरसावां: सरायकेला जिला पुलिस को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान में सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र से पन्द्रह लाख मूल्य के अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरायकेला अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा दलभंगा रोड से अफीम जैसा नशीला पदार्थ की तस्करी किये जाने की सूचना मिली। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला संतोष मिश्रा थाना प्रभारी यशवंत कुमार ने कॉपलोंग मोड़ के पास सड़क के दोनों तरफ सशस्त्र बल के सहयोग से एन्टी क्राईम चेकिंग लगाया गया। एन्टी क्राईम चेकिंग के दौरान करीब ढेड़ बजे एक यमाहा कम्पनी एफ जेड मोटर साईकिल आया जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। जिसे रोका लेकिन पीछे बैठा व्यक्ति उतर कर भागने लगा भाग रहे व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया वह भागने में सफल रहा एवं मोटर साईकिल चला रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ने के बाद पुछ-ताछ के क्रम में उसने अपना नाम रोहन पातर, 20 वर्ष, पिता-गोपाल पातर, ग्राम बारुहातु, पो०-दलभंगा, थाना-कुचाई (दलभंगा ओ०पी०) बताया एवं भागने वाले व्यक्ति का नाम दीपक मुण्डा, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता- नामालुम, ग्राम- बुरांगडीह, थाना- कुचाई (दलभंगा ओ०पी०) बताये। पकड़ाये हुए व्यक्ति के पास से 03 किलो 20 ग्राम अफीम पदार्थ पाया गया उक्त अफीम का बाजार कीमत तकरीबन 15 लख रुपए है

नशे के विरुद्ध लगातार चलेगा अभियान
सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि अफीम, नशीले पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा, इन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर को लेकर भी जिला पुलिस द्वारा विशेष रणनीति तैयार की गई है।

सरायकेला खरसावां- खरसावां पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई थाना पुलिस ने 3.20 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसका बाजार मूल्य करीब 15 लाख आंका गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर का नाम रोहन पातर बताया जाता है. जो कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी क्षेत्र के बाराहातू गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से एक यामाहा मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दलभंगा रोड से अफीम जैसा नशीला पदार्थ की तस्करी की जा रही है. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि टीम द्वारा कॉपलोंग मोड़ के पास सड़क के दोनों तरफ सशस्त्र बल सहयोग से एंटी क्राइम चेकिंग लगाया. चेकिंग के दौरान एक यामाहा कंपनी का मोटरसाइकिल नजर आया. जिस पर दो व्यक्ति सवार थे. जिन्हें रोकने हेतु हाथ दिया गया, परंतु पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगा. भाग रहे व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया मगर वह भागने में सफल रहा, जबकि मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया. जिससे पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम रोहन पातर बताया एवं भागने वाले व्यक्ति का नाम दीपक मुंडा बताया. पकड़े गए व्यक्ति के पास से 3.20 किलो अफीम जैसा नशीला पदार्थ पाया गया. उक्त अफीम से संबंधित वैद्य कागजात की मांग की गई पर उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया. जिसे जप्त करते हुए मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसमें कुचाई थाना प्रभारी यशवंत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कुमुद राणा, आरक्षी जयराम हांसदा, अरविंद कुमार मेहता, जोहन कांडेबुरु, सुकुराम सोरेन एवं चालक शंभू नाथ चौरसिया शामिल थे.