झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कुणाल षाड़ंगी के पहल पर बहरागोड़ा के खण्डामौदा गाँव को मिला 100 के वी का ट्रान्सफार्मर

*कुणाल षाड़ंगी के पहल पर बहरागोड़ा के खण्डामौदा गाँव को मिला 100 के वी का ट्रान्सफार्मर ।*

विगत पाँच दिनों से बहरागोड़ा प्रखण्ड के खण्डामौदा गाँव में पंचायत मण्डप के पास के लोग अंधेरे में रह रहे थे। लगातार बारिश से परेशानी बढ़ गई थी। बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस में भी दिक्कतें आ रहीं थीं ।
समस्या से अवगत होकर प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने विद्युत विभाग एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को ट्वीट किया, कि अविलम्ब उक्त गाँव में ट्रान्सफार्मर उपलब्ध कराया जाय।
ट्वीट के बाद विद्युत विभाग ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल 100 के वी का ट्रान्सफार्मर उपलब्ध करा दिया ।
ट्रान्सफार्मर का उदघाटन स्थानीय उप मुखिया काली पाल के द्वारा किया गया । स्थानीय लोगों ने भीषण गर्मी एवं अंधेरे से निजात दिलाने के लिए कुणाल षाड़ंगी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।