झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

करोना महामारी में जितने दुखी हम अपनों के खोने से हुए बीमारी ने हमें यह भी बताया कि आर्थिक तंगी ने लोगों को जीते जी मार दिया है

करोना महामारी में जितने दुखी हम अपनों के खोने से हुए बीमारी ने हमें यह भी बताया कि आर्थिक तंगी ने लोगों को जीते जी मार दिया है ऐसे ही कुछ जरूरत मंद लोग है जो समाज में अपनी हालत किसी से बयान नही कर सकते है बीमारी और लॉकडाउन ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है ऐसी हालत में वे किसी से कुछ कहने में असहज महसूस करते है इस बात की जानकारी विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी समाजसेवी मीरा तिवारी को हुई।किसी ने बताया कि कुछ कलाकार जिनका व्यवसाय लॉकडाऊन में पूरी तरह से बंद हो चुका है जैसे शादी ब्याह में संगीत का प्रोग्राम,अर्केस्टा,जागरण जैसे अवसर पर अपनी कला की प्रस्तुति देते हैं उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक है तब nsacb की प्रदेश उपाध्यक्ष और अस्तित्व संस्था की मीरा तिवारी संगठन के सभी लोगो के साथ मिल कर उन्हें कुछ कच्चा राशन और नगद राशि की सहायता प्रदान की।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामा शंकर पांडेय,जिला अध्यक्ष सुजाता सिंह, कुमुद सेन,प्रदेश सचिव सुबोध दुबे,जिला उपाध्यक्ष बिमल ओझा का सक्रिय योगदान रहा