गिरिडीह में कोयला तस्करों ने दुस्साहस दिखाते हुए सीसीएल के सुरक्षा विभाग के एक पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी सुरक्षा विभाग के एएसएसआई ओमप्रकाश दास को जान से मारने की धमकी मिली है. दास को कोयला तस्कर स्व जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह जैसा ही हाल करने की चेतावनी दी गई है. इसे लेकर ओमप्रकाश ने पुलिस से शिकायत की है. हालांकि, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर तफ्तीश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ओमप्रकाश दास ने कहा है कि इन दिनों सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार में काफी हद तक लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. 16 सितंबर को महतोडीह पिकेट और सीसीएल सुरक्षा विभाग कबरीबाद माइंस के अगल-बगल संचालित अवैध कोयला खदानों में छापेमारी की थी और लगभग 15 टन अवैध कोयला बरामद किया गया था. इस मामले में छह संचालकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
ओमप्रकाश ने कहा है कि मंगलवार की शाम एक तस्कर अपने चार-पांच साथियों के साथ कबरीबाद माइंस स्थित कोल डिपो के पास उनकी गाड़ी रोक दिया और जान से मारने की धमकी दी. 23 सितंबर को फोन कर फिर से धमकी दी और कहा कि उसके खिलाफ की गई प्राथमिकी वापस ले, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. दूसरी ओर कोयला के अवैध संचालकों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर किया गया है. यह दोनों एफआईआर सीसीएल सुरक्षा विभाग के एएसएसआई पद पर पदस्थापित ओमप्रकाश दास के लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है. प्राथमिकी कबरीबाद खंता माइंस और ओपेन कास्ट माइंस सती घाट के अगल-बगल संचालित अवैध कोयला खंता से संबंधित है. एक प्राथमिकी में छह और दूसरे प्राथमिकी में नौ खंता संचालकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बुधवार को प्राथमिकी की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
सम्बंधित समाचार
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश
संस्था कोशिश के रक्तदान शिविर में उमड़े शहर के रक्तदाता लोगों में रक्तदान के प्रति दिखा गजब का जज्बा, सातवें महारक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 832 यूनिट रक्त संग्रह, संस्था ने शहरवासियों का जताया आभार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान