झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना से बचाव के लिए लाउडस्पीकर से लोगों को किया आगाह, अब बिना मास्क पकड़े गए तो होगी कार्रवाई

जमशेदपुर । मानगोवासियों को कोरोना के प्रति आगाह करने के लिए मंगलवार को पूरे मानगो में विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय कहते हैं कि लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को आगाह कर दिया गया कि वह बिना मास्क का बाहर नहीं निकलें। शारीरिक दूरी का पालन करें। ज्यादा जरुरी काम है तभी बाहर निकलें, भीड़ में शामिल न हों।  दीपक सहाय ने बताया कि वह खुद सिटी मैनेजर के साथ मानगो बाजार, मानगो चौक, डिमना चौक, मिठाई दुकान से लेकर ठेला पर गोलगप्पा बिक्री करने वालों के साथ ही सड़क किनारे सब्जी बिक्री करने वालों को कोरोना के प्रति आगाह किया।

यदि इसके बावजूद लोग या प्रतिष्ठान कोरोना के रोकथाम में अपना योगदान नहीं देंगे, कानून का पालन नहीं करेंगे तो दुकान व प्रतिष्ठान को सील करने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं रहेगा। दीपक सहाय ने बताया कि कोरोना संक्रमण न बढ़े इसके लिए मानगो नगर निगम ने पूरी तरह कमर कस लिया है। दीपक सहाय ने बताया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जनता को बताया गया कि हमेशा मास्क का उपयोग करें, शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि अब बिना मास्क पहने पकड़े गए तो उनपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दीपक सहाय ने बताया कि आज से मानगो नगर निगम अलग से कोरोना जांच के लिए टीम का गठन कर मास्क व शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए सघन जांच अभियान चला रही है।