झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कार्यालय मानगो नगर निगम के सीएमएमएयू कोषांग के कर्मियों द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक करने का प्रयास

*भारत सरकार के अधिकृत संस्थानों द्वारा कोविड -19 का टीका उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण 1 मई से 18 – 45 आयु वर्ग के लोगों का केंद्र सरकार द्वारा घोषित टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। टीका उपलब्ध होते ही टीकाकरण कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी *
=====================
पानी की किल्लत को मध्य नजर रखते हुए जिला पार्षद किशोर यादव‌ एवं उप मुखिया सुनील गुप्ता एवं धनंजय सिंह के संयुक्त प्रयास से बागबेड़ा मध्य पंचायत अंतर्गत माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पीने का पानी टैंकर से वितरण किया गया। इस तरह स्थानीय लोगों को पीने का पानी दिया गया। विदित हो कि छोटा रोड एवं जगह के अभाव के कारण इस एरिया में बड़ा टैंकर नहीं आने की वजह से छोटे टैंकर से पानी का वितरण कराया गया है। दो हजार लीटर वाले पानी टैंकर से सारे लोगों ने पानी लिए।
इस दौरान बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा भी पानी टैंकर से पीने का पानी ली। विदित हो कि मुखिया प्रतिमा मुंडा की मां वार्ड सदस्य शांति मुंडा एवं भाई सतनारायण मुंडा संक्रमित होने की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जिसके कारण पीने का पानी नहीं मिलने से परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन, रेड क्रॉस सोसाईटी तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक के संयोजन में कोविड-19 मरीजों के लिए चलाये जा रहे कॉन्वाल्सेंट प्लाज्मा डोनेशन अभियान में 4 कोरोना वारियर्स ने प्लाज्मा दान किया जिसमें अनुज रस्तोगी, अशोक भारती, स्वागत राय तथा रवि कुमार शामिल हैं। इस अवसर पर सभी प्लाज्मा दान करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष सूरज कुमार ने कोविड-19 से ठीक हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे आगे आकर प्लाज्मा दान करें ताकि कोरोना से प्रभावित जरूरतमंदों को प्लाज्मा प्राप्त हो सके।
*=============================*
*======================*
जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन, रेड क्रॉस तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 पीड़ित लोगों की सहायता के लिए चलाये जा रहे कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा डोनेशन अभियान में प्रत्येक दिन कोविड-19 से जीत हासिल करने के बाद ऐसे लोगों के जुड़ने से कोविड-19 के कारण गंभीर रूप से प्रभावित लोगों की उम्मीदें बढ़ीं हैं, प्रत्येक दिन औसतन 10 यूनिट प्लाज्मा का डोनेशन लेकर यह जरूरतमंदों को दिया जा रहा है, जबकि आवश्यकता लगभग 15-16 यूनिट की है। आज कॉन्साल्वेंट प्लाज्मा डोनेशन अभियान में 5 कोरोना वारियर्स डी. मिथिलेश, अशोक आगीवाल, प्रणव, मो. मुस्तफा, तथा दिली धीवर ने अपना प्लाज्मा दान किया। इस पूरे अभियान को सुचारू तरीके से चलाने के लिए प्रशिक्षु उपसमाहर्ता स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक सह महाप्रबंधक संजय चौधरी, रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, जमशेदपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक एवं विशेषज्ञ तकनिशियन हर संभव प्रयास से लगकर इस कार्य को कर रहे हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा मिल सके।
शहरवासियों से कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा डोनेशन हेतु अपील ज्ञातव्य हो कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा थैरेपी को कोविड-19 प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए स्वीकृत किया है, जिसमें वह व्यक्ति जो कोविड-19 से पीड़ित (पॉजीटिव) होने के बाद उससे ठीक (निगेटिव) होने पर 14 दिनों पर अपना ब्लड सैम्पल टेस्ट करवाते हैं, ICMR के गाईडलाईन के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उनके ब्लड में उपलब्ध प्लाज्मा में कोरोना के खिलाफ एन्टीबॉडी (कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा) का स्तर उपयुक्त होने पर ऐसे व्यक्ति अपना प्लाज्मा का दान करते हैं जो वर्तमान में पीड़ित व्यक्ति को चढ़ाकर उनके शरीर में एन्टीबॉडी डेवलप करने में सहायक होता है। आज अधिक से अधिक ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो कोरोना से ठीक होने के बाद अपना प्लाज्मा दान कर कोरोना से संघर्ष कर रहे लोगों के जीवन को बचाने में मदद करें। अगर आप प्लाज्मा दान करना चाहते हैं तो कोविड-19 से ठीक होने के 14 दिन पश्चात जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना सैम्पल टेस्ट करा सकते हैं, यह एन्टीबॉडी शरीर में एक सिमित समय के लिए ही रहता है, जिसके दान से किसी को जीवन मिल सकता है या फिर वह शरीर में स्वतः ही खत्म हो जाता है। जमशेदपुर में अब तक 400 बार लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है, जिसमें लगभग 50 लोगों ने चार बार से अधिक इसे दान किया है। प्लाज्मा डोनेशन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला में प्लाज्मा डोनेशन की नोडल पदाधिकारी स्मिता नागेशिया 8709639832, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी – 7004047541, रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार – 9234749803 से सम्पर्क कर सकते हैं। अगर आप किसी मरीज के लिए प्लाज्मा प्राप्त करना चाहते हैं तो हॉस्पीटल द्वारा कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा के लिए दिये गये रिक्विजीशन फार्म को जमशेदपुर ब्लड बैंक में जमा करायें और प्लाज्मा डोनेशन के लिए अपने परिजन, साथी और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त कर उपयुक्त कोविड-19 से निगेटिव हुए व्यक्ति का प्लाज्मा डोनेशन करायें, किसी अन्य ग्रुप का प्लाज्मा डोनेशन होने पर भी उपलब्धता के आधार पर आपके परिजन के लिए उपयुक्त ग्रुप का प्लाज्मा उपलब्ध हो पायेगा अगर इसके लिए सभी प्रयास करें। इस अभियान को रक्तदान के समान अभियान का रूप देने की आवश्यकता है ताकि हर जरुरतमंद को समय पर प्लाज्मा प्राप्त हो सके।

कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 1377 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 6323 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 159 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 239734 पॉजिटिव मामले, 58437 सक्रिय मामले, 178468 ठीक, 2829 मौतें हुई हैं

*कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कार्यालय मानगो नगर निगम के सीएमएमएयू कोषांग के कर्मियों द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक करने का प्रयास*

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार कार्यालय में कार्यरत सीएमएम,सीओ , सीआरपी तथा कार्यालय नगर निगम द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के द्वारा गली मोहल्लों ,मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को कोरोना से बचाव से संबंधित जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ।लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की जानकारी दे कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं लोगों को नियमित व्यायाम, पौष्टिक खानपान एवं घर के सदस्यों के इमुनिटी बढ़ाने से संबंधित जानकारी दिए जा रहे हैं।
सीओ,सीआरपी एवं स्वयं सहायता समूह के महिला सदस्यों के द्वारा लोगों को बिना किसी विशेष कार्य के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। तथा सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन का अनुसरण करने को कहा जा रहा है। साथ ही कोविड के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि कार्यालय मानगो नगर निगम द्वारा नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 200 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह हैं और इन समूहों का देखरेख सीएमएमयू कोषांग के माध्यम से किया जाता है।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा सीएमएमयू कोषांग के कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मानगो नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने एवं संक्रमण को कम करने के प्रयास करने हेतु लोगों को जागरूक करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं ।
उर्मिला एसएचजी, जीवनसंगिनी स्वयं सहायता समूह, शारदा जय स्वयं सहायता समूह, सिद्धेश्वरी महिला स्वयं सहायता समूह, प्रगति महिला स्वयं सहायता समूह, ओम साईं महिला समिति, शिव गुरु महिला समिति एवं अन्य कई स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा जागरूकता अभियान नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।

*हेलो ,कैसा तबियत है आपकी*

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार कार्यालय मानगो नगर निगम के द्वारा लगातार संक्रमित व्यक्तियों को फोन कर दूरभाष पर उनका हाल समाचार ,तबीयत पूछा जा रहा है।
जिला प्रशासन से प्राप्त संक्रमित व्यक्तियों की सूची के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों को फोन कर उनका तबीयत के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों की संख्या, उनके घर पर ऑक्सीमीटर है या नहीं ,थर्मामीटर है या नहीं, उनके घर में रहने के लिए सेपरेट रूम है या नहीं, उनके परिवार में किसी को कोई क्रिटिकल डिजीज जैसे हार्ट से संबंधित, किडनी से संबंधित, शुगर या अन्य बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है।
तथा संक्रमित व्यक्तियों का हौसला बढ़ाया जाता है एवं उन्हें विशेष परिस्थिति में संपर्क करने को कहा जाता है ताकि उन्हें डॉक्टर ,अस्पताल ,एंबुलेंस आदि के बारे जानकारी दिया जा सके। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त फॉर्मेट में भरकर प्रतिदिन जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को सभी का विवरण उपलब्ध कराया जाता है।कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो घर में आइसोलेट रहते हैं जिन्हें फोन कर संपर्क करने पर वे व्यक्ति अच्छा महसूस करते हैं ।
उनसे दूरभाष पर बातचीत करने के दरमियान कई संक्रमित व्यक्तियों के द्वारा यह भी कहा जाता है कि आप लोगों के द्वारा कॉल किए जाने से हम लोगों का हौसला बढ़ता है और हम लोग का अकेलापन थोड़ा कम हो जाता है।
कार्यालय द्वारा संक्रमित व्यक्तियों को फोन करने का एक कारण उनका पूरा पता लेना भी होता है ताकि उपलब्ध कराए गए मेडिकल टीम से उनके परिवार के सदस्यों की जांच ससमय कराया जा सके।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार कार्यालय मानगो नगर निगम द्वारा सीएमएम निर्मल कुमार एवं नगर प्रबंधक अनामिका निशा बागे के द्वारा संक्रमित व्यक्तियों को दूरभाष पर लगातार संपर्क करने संबंधी कार्य किए जा रहे हैं।

*=============================*