झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करने के प्रयास जारी

*कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करने के प्रयास जारी*

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं टीकाकरण को लेकर जन जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एक ओर जहां पदाधिकारी गांव-गांव घूमकर लोगों को कोविड टीका लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं वहीं इसके सुखद परिणाम भी टीका केन्द्रों पर परिलक्षित हो रहे हैं। शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह के टीका केन्द्रों पर अब लाभार्थियों की भीड़ देखी जा रही है। प्रशिक्षु उप समाहर्ता अभय द्विवेदी ने आज पोटका प्रखंड में ओडिशा सीमा के पास पालीडीह गांव, रसुनचोपा पंचायत में आदिम जनजाती के लोगों के बीच टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को टीका लेने के प्रति प्रोत्साहित किया । ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर जिला प्रशासन के पदाधिकारी पूरी तरह से डटे हुए हैं। वहीं अधिकाधिक संख्या में योग्य लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा है । गांव-गांव घूमकर लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक किया जा रहा है, जिन्होंने पहला डोज ले लिया है, उन्हें दूसरा डोज सही समय पर लेने की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है । टीका लेने पहुंच रहे लोगों को टीकाकरण के बाद पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से भी जागरूक किया जा रहा है । उन्हें बताया जा रहा है कि टीका लेने के बाद हल्का बुखार, इंजेक्शन की जगह पर दर्द, भारीपन, शरीर में दर्द आदि रहेगा । ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे ओआरएस का घोल एवं पारासिटामोल का टेबलेट का आवश्यकतानुरूप उपयोग करें । प्रशिक्षु उपसमाहर्ता ने बताया कि आज पोटका के हेसड़ा और रसुनचोपा पंचायत में 45 प्लस तथा जुड़ी पंचायत में 18 प्लस के योग्य लाभार्थियों के लिए ऑफलाइन सेशन साईट आयोजित किया गया । उन्होने ग्रामीणों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि टीका अवश्य लें, यह पूरी तरह सुरक्षित है तथा आपके स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जरूरी है ।
*=============================*
*=============================*
कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु गौरी शंकर रोड, काली स्थान रोड, डी कोस्टा रोड, मिल्लत नगर, आर पी पटेल आदि क्षेत्रों में खराब पड़े कुल 23 स्ट्रीट लाइटों की आज मरम्मती करवाई गई। साथ ही कोविड 19 के मद्देनजर गर्ल्स स्कूल रोड, चौक बाजार, रामटेकरी रोड आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का छिड़काव करवाया गया । राम टेकरी रोड, एम ई स्कूल रोड, स्टेशन रोड नियर पानी टंकी आदि में नाली एवं साफ-सफाई कार्य भी किया गया ।
*=============================*
******=========================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से निमित संस्था के सदस्यों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को संस्था की ओर से 15 हजार ऑक्सीमीटर और 15 हजार थर्मामीटर सौंपा गया। इसका वितरण राज्य की सहिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, संस्था की सचिव निकिता सिन्हा, जवाहर मणी मिश्रा, सतेंद्र कुमार और अन्य कई लोग उपस्थित थे।*