झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना महामारी से निपटने के लिए इरफान अंसारी ने जामताड़ा को दिए पच्चीस लाख, भाजपा सांसद पर बोला हमला

कोरोना महामारी से निपटने के लिए इरफान अंसारी ने जामताड़ा को दिए पच्चीस लाख, भाजपा सांसद पर बोला हमला

कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कोविड अस्पताल में संसाधनों की कमी को देखते हुए जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने जिला प्रशासन को पच्चीस लाख रुपये उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी से किसी की जान नहीं जाए, इसलिए उन्होंने अपनी विधायक फंड से यह राशि दिए हैं.
जामताड़ा: झारखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन मिलनेवाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस परिस्थिति से निपटने के लिए सभी जिम्मेदार लोग सेवाकार्य में लगे हैं. इसी बीच जामताड़ा विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने इस संकट के दौर में लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने जामताड़ा जिला प्रशासन को अपने विधायक निधि से पच्चीस लाख की राशि देने की अनुशंसा की है.
जामताड़ा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने अपने विधायक निधि से पच्चीस लाख की राशि जिला प्रशासन को देने की अनुशंसा की है. विधायक ने ऑक्सीजन, रेमडिसिविर इंजेक्शन, कोविड अस्पताल के लिए आवश्यक उपकरण सहित जरूरी दवाइयों के लिए जामताड़ा उपायुक्त को पत्र सौंपकर इसकी जानकारी दी. विधायक ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर से जरूरी कोशिश कर रही है, पर वर्तमान हालात में सबको आगे बढ़कर कुछ ना कुछ करने की जरूरत है.
कोरोना मे राजनीति किसी को नहीं करनी चाहिए, अगर जान बचेगी तो बहुत राजनीति करेंगे, स्थिति भयावह बनती जा रही है. संसाधन के अभाव में मरीजों की जान जा रही है. एक जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ में एक डॉक्टर भी हूं और इलाज में लगने वाली जरूरतों को बेहतर ढंग से समझ सकता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आगे भी जरूरत पड़ी तो वह मदद करेंगे.
विधायक इरफान अंसारी ने लोगों से मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील करते हुए कहा कि हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा. उन्होंने समस्त जनता से कोरोना की रोकथाम के लिए घर पर ही रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें और मास्क जरूर पहनें. कोरोना संक्रमण को रोकने में आम जनता का सहयोग जरूरी है.
इस मौके पर विधायक ने कोविड-वार्ड और सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया. साथ ही साथ शहर के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक कर इस कोरोना को निपटने के लिए सभी को पहल करने की बात कही. विधायक ने बताया कि करोना से डरने की नहीं, बल्कि मिल-जुलकर लड़ने की आवश्यकता है.
इरफान अंसारी ने बीजेपी के नेताओं पर ऐसे वक्त में राजनीति करने का आरोप लगाया है. दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भी सांसद सुनील सोरेन चिठ्ठी लिखकर चित्रा महाप्रबंधक से पैसों की मांग की है. ऐसे समय में अपने फंड से पैसा देने के बजाय वह चिठ्ठी लिख रहें हैं, जो उचित नहीं है.