झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोल्हान प्रवक्ता राकेश तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के कारण देश में महंगाई चरम पर है और देश की गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग महंगाई की मार झेलने के लिए मजबूर और विवश हैं

आज एआईसीसी झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आर पी एन सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देश पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पेट्रोल डीजल कि आसमान छूती कीमतों एवं मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी अतुल गुप्ता विद्युत विभाग के चेयरमैन राजू वर्मा हीरा अरकने एवं अन्य स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ कोल्हान प्रवक्ता
राकेश तिवारी ने सोनारी स्थित पेट्रोल पंप से अपने वाहन को रस्सी में बांधकर अन्य साथियों के सहयोग से खींच कर मुख्य मार्ग तक लाया एवं प्रतीकात्मक विरोध किया इस मौके पर कोल्हान प्रवक्ता राकेश तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के कारण देश में महंगाई चरम पर है और देश की गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग महंगाई की मार झेलने के लिए मजबूर और विवश हैं उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने सिर्फ पांच महीने में 45 बार पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि की है आज कांग्रेस पार्टी आम जनता की इस महंगाई से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर उतर कर केंद्र की मोदी सरकार की कुंभकर्णी निद्रा को तोड़ना चाहती है श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना कि दूसरी लहर में देश में बेतहाशा मौतें हुई है लोग उससे उबर भी नहीं पाए हैं और सरकार की यह महंगाई की मार से आम लोगों का जीना मुश्किल सा हो गया है श्री तिवारी ने कोल्हान में आज के विरोध प्रदर्शन को सफल बताते हुए कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज आंदोलन का प्रतीकात्मक चरण था अगर सरकार ने ठोस नीति बनाकर महंगाई पर काबू नहीं पाया तो वह दिन दूर नहीं जब आम जनता सड़कों पर उतर कर इस सरकार को गद्दी से उतारेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार दबे कुचले लोगों पर बोझ बनने का काम कर रही है.आए दिन पेट्रोल डीजल और घरेलू रसोई गैस के दाम में सिर्फ बढ़ोतरी होती जा रही है जिसका सबसे बुरा प्रभाव आम जनता पर पड़ रहा है.साथ ही अतुल गुप्ता एवं प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजू वर्मा उर्फ राजेश ने कहा कि आए दिन मोदी सरकार जनता के साथ घिनौना खेल खेल रही है. पेट्रोल डीजल रसोई गैस के साथ-साथ जनता की नौकरी और व्यापार पर भी मोदी सरकार अपना शिकंजा कसते जा रही है जिसका सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ रहा है बस करिए मोदी जी पहले से ही जनता बेहाल है अब क्या जान लेकर छोड़ेंगे. अगर केंद्र सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल एवं घरेलू रसोई गैस के दामों में कमी नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी पूरे देश में बहुत जोरदार आंदोलन करेगी जिसके जिम्मेदार मोदी सरकार होगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रकोष्ठ के महासचिव सुजीत चंद्र दास,मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता जयदीप कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष रॉबर्ट एलेग्जेंडर, युवा नेता आशीष,अभिषेक,राकेश कुमार,योगेश कुमार, कमलेश कुमार आदि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे!