झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल में दलाली प्रथा रोकने के लिए जमकर हुआ हंगामा गरीबों के साथ दलाली बर्दाश्त नहीं =विकास सिंह

कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल में दलाली प्रथा रोकने के लिए जमकर हुआ हंगामा गरीबों के साथ दलाली बर्दाश्त नहीं =विकास सिंह
जमशेदपुर- कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एम जी एम में भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में दलाली प्रथा के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया । विकास सिंह ने बताया कि मानगो के समता नगर के रहने वाली श्यामसुंदर देवी 13 नवंबर को अपने घर में गिर गई थी 14 नवंबर को परिजनों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था । भर्ती के तीन दिन बाद डॉक्टर उसे देखने आए और कहा कि ऑपरेशन होगा पैर में प्लेट लगेगा बोल कर चले गए । कुछ दिन बीत जाने के बाद किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया इसके बाद महिला के बेटा संतोष ठाकुर ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन किया भाजपा नेता विकास सिंह अस्पताल जाकर श्यामसुंदर देवी को देखकर अस्पताल में मौजूद उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी से मदद करने की गुहार लगाई डॉ नकुल चौधरी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ऑपरेशन कर दिया जाएगा । दो दिन बाद डॉक्टर जी एस बडाईक मरीज के पास आकर कहते हैं कि मेरे प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन करवा लीजिए कल ऑपरेशन कर दिया जाएगा उसके लिए 60000 साठ हजार रुपए देने होंगे । श्यामसुंदर देवी के तीनों बेटे दिहाड़ी मजदूरी में काम करते हैं वे 60000 देने में असमर्थता दिखाएं । तब मौके में एक नर्स आकर मरीज के परिजनों से कहती है कि आप पैर में लगने वाला रड मेरे द्वारा बताए गए आदमी से खरीद लीजिए और नर्स ने रड सप्लाई करने वाला का नंबर परिजनों को देती है परिजन जब नर्स के द्वारा दिए गए नंबर में संपर्क करते हैं तो वह रड की कीमत₹19000 बताता है रोने गाने में कहता है 17000 में दे दूंगा इस मौके में मरीज के परिजनों के पास पैसा नहीं रह पाने के कारण रड नहीं खरीद पाते हैं तब परिजनों को कोई साकची के ड्रग हाउस का नंबर देता है कि वहां से जाकर आप रड लीजिए कम कीमत वाला मिल जायेगा। ड्रग हाउस में वही रड की कीमत 7000 रुपए थी परिजन ड्रग हाउस से रड खरीदने को तैयार हो जाते हैं और नर्स को बताते हैं कि हमने रड खरीद लिया है आप ऑपरेशन की तैयारी कीजिए । मंगलवार के दिन ऑपरेशन की पूरी तैयारी कर ली जाती है मरीज को सुबह से ही उपवास में रख कर स्लाइन चढ़ा कर ऑपरेशन में ले जाने की तैयारी कर दी गई थी। जब नर्स ने प्लेट लाने को कहा तो ड्रग हाउस के स्टाफ को देखते ही नर्स भड़क गई और कहा कि मैंने जहां से कहा था वहां से प्लेट नहीं लिए हो भागो यहां से कोई ऑपरेशन नहीं होगा तुम्हारा जाओ खाना खालो । श्यामसुंदर देवी के तीनों बेटे का रोजगार मां की सेवा के चलते 24 दिन से छूट चुका है । और कितना समय लगेगा इसका अंदाजा नहीं था मायुस परिवार ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दिया । सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक को पूरी बात बताई । विकास सिंह ने कहा कि अस्पताल दलालों का अड्डा बन गया है । दलाली के कारण एक महिला 24 दिन से दर्द से कहर रही है उसके बच्चे काम में नहीं जा पा रहे हैं इसके साथ-साथ सबसे बड़ी बात यह है की दलाली के कारण अस्पताल का एक बेड पूरी तरह 24 दिन से भरा पड़ा हुआ है सरकारी भोजन मरीज को दिया जा रहा है बेवजह का खर्च मरीज के ऊपर दलाली की मनसा को पूरी करने के लिए किया जा रहा है विकास सिंह ने कहा कि एक और मरीज जमीन में सो रहे हैं दूसरी ओर दलाली के कारण बेड को व्यस्त रखा गया है पीड़ित परिजनों और भाजपा नेता विकास सिंह की बात सुनकर अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने की बात कही साथ ही कहा कि मैं दो दिन के अंदर हर हाल में श्याम सुंदर देवी का ऑपरेशन करवा दूंगा । अधीक्षक और उपाधीक्षक के भरोसा मिलने पर परिजन अधीक्षक के कमरे से उठ गए । मौके में मौजूद विकास सिंह ने कहा की ऑपरेशन अगर दो दिन में नहीं हुआ तो अधीक्षक के कार्यालय के समीप परिजनों के साथ आमरण अनशन में बैठेंगे। विरोध प्रकट करने वाले में मुख्य रूप से विकास सिंह,अर्जुन ठाकुर ,संजय ठाकुर, संतोष ठाकुर ,संदीप शर्मा, अजय लोहार ,राम सिंह कुशवाहा ,जीतू गुप्ता, राकेश चौबे सहित परिवार की महिलाएं उपस्थित थीं ।