झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कॉलेज में छात्र नेता के रूप में गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं – आजसू छात्र संघ

कॉलेज में छात्र नेता के रूप में गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं – आजसू छात्र संघ

कॉलेज में इंटरमीडिएट बारहवीं का नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा था सैकड़ों छात्र लाइन में लगे हुए थे और अभाविप के शुभम सिंह नामक छात्र नेता अन्य छात्रों से पैसा लेकर काउंटर के अंदर जाकर सभी का फॉर्म जमा करवा रहे थे इसको देखते हुए कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष राजेश महतो ने हेड असिस्टेंट मनमोहन गांधी को शिकायत किया इस दौरान श्री गांधी ने सभी छात्र नेताओं को काउंटर से बाहर कर दिया उसके बाद राजेश महतो मनमोहन गांधी से बात कर रहे थे तब पीछे से शुभम सिंह ने आकर धक्का और हाथ चला दिया जिसके बाद आजसू छात्र के नेताओ ने जमकर पिटाई कर दी उसके बाद प्राचार्य के द्वारा पुलिस को बुलाया गया पुलिस को देख शुभम सिंह और उसके साथी भाग खड़े हुए पुलिस जाने के बाद सभी बाहरी लोगो के साथ कॉलेज में आए और प्राचार्य कक्ष में सभी के सामने राजेश महतो से हाथ जोड़कर माफी मांगा और बात खत्म करने आग्रह किया
राजेश महतो ने कहा कि कॉलेज में दूर दराज से छात्र आते है सुबह से कड़ी धूप में लाइन लगे हुए थे और इस दौरान अभाविप के नेता अपने अपने लोगो और अन्य छात्रों का फॉर्म लेकर अंदर से जमा करवा रहे थे बहुत से छात्रों ने शिकायत किया तो मैने कॉलेज प्रबंधन को शिकायत किया इसके बाद शुभम ने मुझ पर हमला कर दिया उसके प्रतिउत्तर में छात्र आजसू के नेताओ ने झगड़ा का बीच बचाव किया लेकिन इस तरह की प्रवृति आने वाले खराब समय का सूचक है छात्र देख रहे है की ये नेता नही कॉलेज का गुंडा इसकी शिकायत मानगो पुलिस को की गई है इन सभी लोगो पर कानूनी कार्यवाही नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा