झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोडरमा पत्थर उद्योग संघ के पूर्व सचिव की सड़क दुर्घटना में मौत

कोडरमा पत्थर उद्योग संघ के पूर्व सचिव सह समाजसेवी सुनील रवानी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सुनील रवानी की मौत के बाद जिले भर के व्यवसायियों में शोक की लहर है.

कोडरमा: जिला पत्थर उद्योग संघ के पूर्व सचिव सह समाजसेवी सुनील रवानी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जाता है कि वे डोमचांच से अपने तिलैया आवास लौट रहे थे, तभी उनकी कार रायडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इधर, समाजसेवी सुनील रवानी की मौत की खबर से जिलेवासियों में शोक की लहर है. वहीं, पत्थर उद्योग संघ ने घटना को लेकर आज अपने-अपने क्रेशर और खदान को बंद रखा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनील रवानी किसी पंचायत में शामिल होकर अपने कार खुद ड्राइव करते हुए तिलैया आवास लौट रहे थे, तभी रायडीह मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
इधर, सुनील रवानी के दोस्त महावीर यादव सुनील रवानी की कार से आगे-आगे चल रहे थे और जब उसने सुनील रवानी की कार नहीं देखी तो उसे फोन लगाया लेकिन सुनील का फोन रिंग होता रहा पर फोन नहीं उठाया गया. इससे घबराकर जब महाबीर यादव पीछे लौटे तो देखा कि उनकी कार पलटी हुई है और सुनील बुरी तरह से घायल पड़े हैं. तब महाबीर यादव ने आस-पास के ग्रामीणों की मदद से सुनील रवानी को तिलैया के एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया, जहां के डॉक्टरों ने सुनील रवानी को मृत घोषित कर दिया. सुनील रवानी की मौत के बाद जिले भर के व्यवसायियों में शोक की लहर है.