झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोडरमा में ट्रेन टिकट का अवैध कारोबार आरपीएफ ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कोडरमा में ट्रेन टिकट का अवैध कारोबार आरपीएफ ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कोडरमा में ट्रेन टिकट के अवैध कारोबार का मामला सामने आया है. आरपीएफ ने कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास भादोडीह स्थित जायसवाल रिचार्ज सेंटर में ई-टिकट के अवैध कारोबार के इस मामले को लेकर छापेमारी की. यह छापेमारी कोडरमा पोस्ट प्रभारी निरीक्षक ने की. यहां से आरपीएफ ने दस हजार से अधिक के टिकट बरामद किए हैं.
कोडरमा: कोडरमा में ट्रेन टिकट के अवैध कारोबार का मामला सामने आया है. रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा ने रेल मुख्यालय धनबाद से मिले ई-टिकट के अवैध कारोबार के डाटा के आधार पर कोडरमा में छापेमारी की. यह छापेमारी कोडरमा पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल के नेतृत्व में की गई. कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास भादोडीह स्थित जायसवाल रिचार्ज सेंटर में की गई छापेमारी में कई गड़बड़ी मिलीं.
मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दुकानदार सत्यजीत जायसवाल उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से रेल टिकट बनाने में उपयोग की जाने वाली दो पर्सनल यूजर आईडी और पूर्व की यात्रा के लिए काटे गए छह टिकट बरामद किए गए.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद टिकट की अनुमानित कीमत 10,711 आंकी गई है. इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर अपराध संख्या 18/2021 दर्ज किया गया है. इस छापेमारी में उप निरीक्षक अंकुर कुमार, रोहित प्रताप सिंह, एएसआई विनोद कुमार, आरक्षी तारकेश्वर कुमार और सुनील कुमार यादव शामिल थे.