झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

को-ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय जमशेदपुर के छात्रों ने महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश शुक्ल का किया अभिनंदन

को-ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय जमशेदपुर के छात्रों ने महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश शुक्ल का किया अभिनंदन

जमशेदपुर को -ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय के छात्रों ने आज जमशेदपुर कोऑपरेटिव विधि महाविद्यालय के चेयरमैन और कोल्हान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य  राजेश कुमार शुक्ल से आज उनके निवास पर भेट कर जमशेदपुर कोऑपरेटिव विधि महाविद्यालय के छात्रों के हित में उनके प्रयास से कई निर्णय कराने की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया। छात्रों ने शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर श्री शुक्ल का अभिनंदन किया।

छात्रों का नेतृत्व रानी रॉय, सुदीप चौधरी, अमर तिवारी, निरंजन कुमार, अमन, रोहित, राजीव , रौशन ,प्रिंस, ,विनोद, अंकित, और सूरज कुमार ने किया।

छात्रों ने कहा कि श्री शुक्ल ने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय को संबद्धता दिलाने, उसमें आधारभूत संरचना बढ़ाने में, तथा छात्रों के हित में निर्णय कराने का बराबर ख्याल रखा है। श्री शुक्ल जैसे इस महाविद्यालय के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता पर विधि महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है। जिनके मार्गदर्शन में यह महाविद्यालय तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर श्री शुक्ल ने छात्रों से पढ़ाई में पूरा ध्यान देने और अनुशासित छात्र के रूप में रहने का निर्देश देते हुए कहा कि जमशेदपुर कोऑपरेटिव विधि महाविद्यालय आदर्श विधि महाविद्यालय बनेंगा जहां से अच्छे वकील ,न्यायाधीश, बनेगे और अन्य क्षेत्रों में भी छात्र कीर्तिमान स्थापित करेगा ताकि दूसरे प्रान्तों से भी विधि शिक्षा पाने के लिए छात्र यहा नामांकन करावें। उन्होने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय का भी पूरा ध्यान इस एक मात्र अंगीभूत विधि महाविद्यालय पर है । यहां आधारभूत संरचना बढाई जायेंगी ताकि छात्रों को कोई कठिनाई नहीं हो। श्री शुक्ल ने सभी छात्रों का अभिनंदन के लिए आभार जताया और कहा कि वे इस महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे।