झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कन्हैया सिंह हत्याकांड: राजेश ठाकुर ने पुलिस को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- लापरवाही का भुगतना पड़ेगा अंजाम

कन्हैया सिंह हत्याकांड: राजेश ठाकुर ने पुलिस को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- लापरवाही का भुगतना पड़ेगा अंजाम

सरायकेला जिले में पिछले चार महीने में ग्यारह से भी अधिक हत्याएं हुईं हैं जिससे आम लोगों को भरोसा पुलिस पर कम हुआ है. इसके अलावा 29 जून की रात को कन्हैया सिंह हत्याकांड को राजनीतिक उबाल बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसे लेकर पुलिस को चेतावानी दी है.
सरायकेला: आदित्यपुर निवासी ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या को लेकर रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदित्यपुर स्थित पूर्व विधायक के आवास पहुंचे. यहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार के लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. 29 जून की देर रात ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के साले कन्हैया सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या की घटना को अंजाम देकर हत्या आरोपी आराम से पैदल ही भाग निकले थे.
कन्हैया सिंह हत्याकांड में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले को लेकर राजेश ठाकुर ने सरायकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश को चेतावनी दी है. राजेश ठाकुर ने कहा कि सफल तरीके से इस हत्याकांड की जांच करें और अपराधियों को गिरफ्तार करें नहीं तो उनके साथ जांच टीम में शामिल सभी पदाधिकारियों को लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हत्याकांड के विरोध में तीखे तेवर प्रकट करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अभी आईजी से बात की है और तमाम मामलों से अवगत कराया गया है.
राजेश ठाकुर ने कहा कि इतना तय है क्षेत्र में कानून का राज स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस को आरोपियों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए 72 घंटे का वक्त दिया गया था. जिसके बीत जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. उनके आक्रोश को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि तकनीक के इस दौर में पुलिस इस हत्याकांड में क्यों अब तक फिसड्डी साबित हुई है. इसके लिए पुलिस कप्तान की अब तक की जांच की समीक्षा की जाएगी. कन्हैया सिंह के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा.
रविवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए. यहां मधु कोड़ा ने अगले 48 घंटे की मोहलत देते हुए पूरे जिले में सड़क और चक्का जाम किए जाने की चेतावनी दी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस युग में पुलिस के पास हर संसाधन मौजूद है इसके बावजूद भी इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा पा रही है, जो पुलिस के विफलता को दर्शाता है.