झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कलश यात्रा के साथ साकची शीतला मन्दिर में रूद्र चंडी महायज्ञ की हुई शुरुआत 18 को महायज्ञ की पूर्णाहुति, 19 को विशाल भंडारा का होगा आयोजन

कलश यात्रा के साथ साकची शीतला मन्दिर में रूद्र चंडी महायज्ञ की हुई शुरुआत 18 को महायज्ञ की पूर्णाहुति, 19 को विशाल भंडारा का होगा आयोजन

जमशेदपुर : शीतला माता मंदिर महोत्सव समिति साकची की ओर से 10 फरवरी से 18 फरवरी तक रूद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है । शनिवार को सुबह 8 बजे गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में भक्तों ने भाग लिया । यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला भक्तों ने माथे पर कलश लेकर साकची शीतला मन्दिर से मानगो साकची स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पर पहुंची, सभी ने वैदिक मंत्रोच्चार और जयघोष के साथ कलश में जल भरकर पुनः शीतला मन्दिर प्रांगण में बने यज्ञ मंडप पहुंची, वहाँ सभी भक्तों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर कलश को स्थापित किया । कलश स्थापना के साथ ही यज्ञ की शुरूआत हो गई। दोपहर 3 बजे पंचाग पूजा, मंडप प्रवेश एवं वेदी का निर्माण किया गया । शाम 5 बजे आरती व पुष्पांजलि दी गई। महायज्ञ के व्यवस्थापक प्रकाश कुमार पांडे ने बताया कि 10 से 18 फरवरी तक प्रतिदिन यज्ञ मंडप की फेरी लगाई जायेगी । उन्होंने जमशेदपुर के तमाम भक्तों से अनुरोध किया है कि वे महायज्ञ में शामिल होकर भगवान का भजन व प्रसाद ग्रहण करे । उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को दिन में 12 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी । 19 फरवरी को दोपहर 1 बजे विशाल महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रतिदिन सुंदर कांड और आचार्यों द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जायेगा ।
इस अवसर पर राजू वाजपेयी, विवेक पांडे, धनजी पांडे, आशीष तिवारी, राजेश तिवारी, विनोद पांडे, राधेश्याम पांडे, भगवती तिवारी, राजू चौबे, पप्पू पाठक आदि उपस्थित थे ।