झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण की अधिसूचना 18 अप्रैल 2024 को निर्धारित है। उक्त के संबंध में सूचनाओं के संप्रेषण को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया
इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के तहत सरायकेला खरसावां जिले के 10-सिंहभूम (अ.ज.जा) तथा 11-खूंटी (अ.ज.जा) लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र में चौथे चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं उन्होंने ने बताया कि चौथे चरण में सिंहभूम तथा खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कल दिनांक 18 अप्रैल 2024 से नाम निर्देशन-पत्र भरे जायेंगे। नाम निर्देशन से सम्बन्धित अधिसूचना सभी कार्यालयों तथा पंचायत स्तर, सभी सरकारी भवनों पर भी प्रदर्शित किया जायेगा। अपने सम्बोधन में उपायुक्त ने कहा कि इसके साथ हीं सभी अंतरजिला सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित किया जायेगा, साथ ही एसएसटी भी सक्रिय हो जायेगा उन्होंने कहा कि चौथे चरण के लिए निर्वाचन की अधिसूचना गुरूवार 18 अप्रैल को जारी होगी प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरूवार, 25 अप्रैल है। इसके अगले दिन शुक्रवार 26 अप्रैल को नाम निर्देशन-पत्रों की समीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन-पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार 4 जून को होगी।
उपायुक्त ने बताया कि आगामी दिनांक 13 मई 2024 को चौथे चरण के लिए जिले के सिंहभूम लोकसभा (51-सरायकेला विधानसभा) तथा खूंटी लोकसभा (57-खरसावां विधानसभा) क्षेत्र में आगामी 13 मई 2024 को मतदान निर्धारित है। 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 431 मतदान केंद्र, 57-खरसावां विधानसभा सभा क्षेत्र अंतर्गत 282 मतदान केंद्र पर मतदान होगी। मतदान केन्द्रों पर आम जनमानस के साथ-साथ बुजुर्ग, दिव्यांग एवं महिला मतदाताओं के सुगमता को देखते हुए विशेष तैयारी की जा रही है, ताकि सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
*===============================*========================================*******
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

सरायकेला खरसावां -आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छवि ड्रामेटिक आर्ट सोसाइटी की ओर से चांडिल प्रखंड के कपाली अंतर्गत टी. ओ. पी कपाली चौक में, पाथ कम्युनिकेशन की ओर से नीमडीह प्रखंड के बडेरा एवं चलियामा में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आहवान लोगों से किया गया इस मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है जनता का यह पर्व है का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।