झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खेलने के दौरान नहर में गिरकर बच्चे की मौत एक किलोमीटर दूर मिली लाश

खेलने के दौरान नहर में गिरकर बच्चे की मौत एक किलोमीटर दूर मिली लाश

पलामू के सतबरवा थाना इलाके में एक सात वर्षीय बच्चे की मौत नहर में डूबने से हो गई बच्चा नहर किनारे खेल रहा था इसी दौरान वह नहर में गिर गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की जगह से एक किलोमीटर दूर बच्चे का शव बरामद किया.
पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इसमें खेलते खेलते एक सात वर्षीय मासूम नहर में गिर गया. नहर में गिरने से मासूम की मौत हो गई कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बच्चे का शव बरामद किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार बच्चा लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र का रहने वाला था, वह कुछ दिनों पहले हलुमाड स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था. शुक्रवार की शाम वह अपने दोस्तों के साथ नहर के किनारे खेल रहा था. इस दौरान कुछ बच्चे नहर में नहा रहे थे. इसी क्रम में सात वर्षीय बच्चा नहर में गिर गया, मौके पर खेल रहे बच्चों ने बचाने की भी कोशिश की. लेकिन कोशिश में नाकाम होने के बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. बच्चों के शोर के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नहर में बच्चे को ढूंढना शुरू किया.
ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर सात वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया. बच्चे का शव झाड़ियों में फंसा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. घटना के बाद परिजन सदमे में है और वे कुछ भी नहीं बता पा रहे है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मनिका से बच्चे के परिजन सतबरवा के लिए रवाना हो गए हैं.