झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जब से सत्ता संभाला है तब से इनका आचरण मजदूर विरोधी रहा है मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर केंद्रीय श्रम कानूनों में बदलाव कर रही है

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जब से सत्ता संभाला है तब से इनका आचरण मजदूर विरोधी रहा है मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर केंद्रीय श्रम कानूनों में बदलाव कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप मजदूर वर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा! मजदूर वर्ग पहले से ही आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है चार पाइंट लेबर कोड कानून के लागू होने के बाद इनकी स्थिति बंधुआ मजदूरों जैसी हो जाएगी!
उक्त बातें झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अंबुज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है
मोदी सरकार ने चार पॉइंट लेबर कोड कानून अधिसूचित करते हुए इसे देशभर में लागू करने का फरमान जारी किया है! इंटक हमेशा से चार पॉइंट लेबर कोड का विरोध करती है ! इंटक एवं कोल्हान मजदूर संघ के बैनर तले आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत कोल्हान क्षेत्र में अंबुज कुमार के नेतृत्व में चार पाइंप लेबर कोड के विरोध में आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा
चार पॉइंट लेबर कोड लागू होने से मजदूरों को काफी आर्थिक नुकसान होगा और उनका जो नेट सैलेरी है वह एक चौथाई घट जाएगा इसके अलावा उनकी जो सोशल सिक्योरिटी है इस पर भी गंभीर असर होने वाला है!
मोदी सरकार ने चार पाइंट लेबर कोड अधिनियम के माध्यम से काम के घंटों को आठ से बढ़ाकर के बारह करने का कार्य किया है! इससे आने वाले समय में मजदूरों को नहीं सिर्फ आर्थिक नुकसान होगा बल्कि मजदूरों का शारीरिक एवं मानसिक दोहन भी होगा!
मजदूर अधिनियम 1947 में एक निश्चित अवधि तक काम करने के बाद मजदूरों को स्थाई किए जाने का प्रावधान था! जिसे चार पाइंट लेबर कोड में पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है इससे आने वाले समय में स्थाई नौकरी प्राप्त करना मुश्किल हो जाएगा एवं बेरोजगारी बढ़ेगी
चार पाइंट लेबर कोड अधिनियम मजदूर जगत के लिए डेथ वारंट की तरह है, इसका हर स्तर पर विरोध होगा
कांग्रेस नेता अंबुज कुमार ने बताया कि चार पॉइंट लेबर कोड वापस लेने की मांग को लेकर अंबुज कुमार के नेतृत्व में एशिया के दूसरे सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर के मजदूरों के बीच एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और उस हस्ताक्षरित पत्र को प्रधानमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को समर्पित किया जाएगा!
हस्ताक्षर अभियान में 10,000 से अधिक हस्ताक्षर एकत्रित किए जाएंगे! इंटक नेता अंबुज कुमार ने इंटक एवं कोल्हान मजदूर संघ की ओर से केंद्र सरकार से मांग कि है कि एक बार पुनः चार पॉइंट लेबर कोड पर विचार कर उसे वापस ले इंटक इसे किसी भी हाल में झारखंड में लागू नहीं होने देगी
इस मामले को लेकर इंटक नेता झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चार पाइंट लेबर कोड के कमियों के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा
इंटक नेता अंबुज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार चार पॉइंट लेबर कोड देशभर में लागू करने हेतु राज्य सरकारों पर दबाव बना रही है