झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

के.एस.एम.एस स्कूल प्रबंधन द्वारा सकारात्मक और सफ़लता पूर्वक बैठक संपन्न: बब्लू झा

के.एस.एम.एस स्कूल प्रबंधन द्वारा सकारात्मक और सफ़लता पूर्वक बैठक संपन्न: बब्लू झा

जमशेदपुर- आज धालभूम एसडीओ  पारुल सिंह के समक्ष हुई पूर्व घोषित वार्ता स्कूल प्रबंधन, अभिभावको एवं छात्राओ के साथ सकारात्मक बौद्धिक बैठक सफ़लता पूर्वक केरल समाजम मॉडल स्कूल के हॉल में हुआ, जिसमें पुनः परीक्षा के संबंध में सूचना क्लास IX और XI (2023-24) दी गईं जो निम्त इस प्रकार है।
1.भाग और पैटर्न अंतिम सत्र परीक्षा के समान ही रहेगा।
2. रिवीजन कक्षाएं 30 मार्च से 13 अप्रैल तक सुबह 7:00 बजे से 10:20 बजे तक आयोजित की जाएंगी।निम्नलिखित तिथियाँ – 30 मार्च, 1 अप्रैल से 6 अप्रैल, 8 अप्रैल से 10 अप्रैल और 12 अप्रैल से 13 अप्रैल। छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म में रिपोर्ट करना होगा
3. जो विषय छात्रों को समझ में नहीं आए हैं उन्हें पढ़ाया जाएगा।

4. छात्रों को केवल उसी कक्षा में उपस्थित होना होगा जिसमें वे परीक्षा देंगे
5.सभी पुनरीक्षण और परीक्षा दिवसों पर उपस्थिति अनिवार्य है।

6. रिजल्ट 27 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा।
7.उत्तीर्ण अंक 80 में से 28 और 70 में से 24 होंगे, जैसा लागू हो

8. परीक्षा कार्यक्रम:-
तारिख /विषय
15 अप्रैल-अंग्रेजी
17 अप्रैल-भौतिकी/लेखा
19 अप्रैल-रसायन विज्ञान/वाणिज्य
20 अप्रैल-बीएस्टी/कंप्यूटर साइंस/बायोलॉजी
21 अप्रैल-गणित
22 अप्रैल-अर्थशास्त्र
23 अप्रैल-अंग्रेजी भाषा
अनुसूची परिवर्तन के अधीन है। किसी भी परिवर्तन की सूचना कैम्पस केयर पर दी जाएगी।
9 यदि कोई माता-पिता नहीं चाहते कि उनका बच्चा दोबारा परीक्षा का उत्तर दे, तो माता-पिता को प्राचार्य को लिखित देना होगा।
बब्लू झा ने स्कूल प्रबंधन एवं एसडीओ पारूल सिंह के  प्रति आभार जताया।
बब्लू झा ने बताया की आज के बैठक में 90% से 95% प्रतिशत अभिभावक और बच्चों ने हिस्सा लिया जो की बहुत ही सराहनीय और सकारात्मक पूर्ण है। वहीं दुसरी तरफ अभिभावकों द्वारा बब्लू झा,धर्मेंद्र सोनकर और रईस रिजवी रिजवी छब्बन के कार्यों का भी काफ़ी प्रशंसा किया गया