झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

Lavc57.107.100

कांग्रेस आजादी की श्रेय सिर्फ एक परिवार को देती है बीजेपी ने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान के बारे में देश को बताया

चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस आजादी की श्रेय सिर्फ एक परिवार को देती है बीजेपी ने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान के बारे में देश को बताया

सिंहभूम चाईबासा – पीएम मोदी की दो दिवसीय झारखंड दौरे की शुरुआत हो चुकी है. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा और खूंटी लोकसभा सीट के लिए अर्जुन मुंडा के लिए वोट मांगा. यहां पर उन्होंने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा.
चाईबासा: पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा चाईबासा से शुरु हो चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने झारखंड में पहली बार चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां से उन्होंने सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा और खूंटी से अर्जुन मुंडा के लिए लोगों से वोट करने की अपील की.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी के कारण ही झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ नेता यह कहते थे कि उनकी लाश पर झारखंड का निर्माण होगा. लेकिन यह बीजेपी की ताकत थी कि झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. पीएम ने बताया कि आयुष्मान भारत और मुद्रा योजना की शुरुआत झारखंड से शुरू हुई है. पीएम ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा के गांव से पीएम जनमन योजना की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की शुरुआत झारखंड के खूंटी से हुई है. उन्होंने कहा कि उनके लिए दिल्ली से बढ़कर झारखंड का नाता है.
पीएम की सभा के लिए दोपहर से लोगों की भीड़ सभा स्थल पर पहुंच चुकी थी. मंच पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा और बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा सहित झारखंड बीजेपी की अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे. यहां से पीएम ने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. पीएम ने लोगों से गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
चाईबासा के बाद आज पीएम रांची में एक रोड शो भी करेंगे. पीएम के रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक बैरिकेडिंग कर दी गई है. पीएम के रोड शो को देखते हुए दोपहर के तीन बजे के बाद से ही हरमू रोड पर आवागमन रोक दिया गया है. इसके अलावा पीएम के रोड शो को कवर करने वाले मीडिया कर्मियों को जिला प्रशासन ने पास निर्गत किया है. पीएम का रोड हरमू रोड के भारत माता चौक से रातू रोड के न्यू मार्केट तक जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा किया जाएगा.