झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा में विकास के लिए टाटा कम्पनी ग्रुप का स्वागत है

सरायकेला खरसावां जिला कांड्रा में विकास के लिए टाटा कम्पनी ग्रुप का स्वागत है कांड्रा में स्थित ऐतिहासिक सरायकेला ग्लास फैक्ट्री की लूट हो चुकी है अब उसका सिर्फ जमीन बचा हुआ है,उस जमीन को अधिग्रहण करने के लिए कुछ छोटे कम्पनी द्वारा मशक्कत किया जा रहा है लेकिन मौजूदा स्थिति को देखकर इस कम्पनी के मजदूर भयभीत हैं कांड्रा थाना क्षेत्र में तीन प्रदूषण वाले कम्पनी लग चुके हैं लेकिन क्षेत्र के विकास के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया गया और इन कम्पनियों को विकास के प्रति कुछ मनसा भी नहीं दिख रही है मजदूर को टाटा ग्रुप पर भरोसा है इस समाचार के माध्यम से ग्लास फेक्ट्री के मजदूर टाटा कम्पनी ग्रुप से अपेक्षा रखती है कि ऐतिहासिक ग्लास फेक्ट्री की जगह जो करीब उनतीस सालों से फिलहाल खाली पड़ी है विकास की बाट जोह रही है टाटा कम्पनी ग्रुप से आग्रह है कि इस जगह को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया जाय तो सम्भव है कि तभी जाकर कांड्रा ग्लास फेक्ट्री के विस्थापित प्रभावितों की दयनीय स्थिति सुधर पाएगी, विकास हो पाएगी, इसके लिए टाटा ग्रुप को सादर आमंत्रित हैं,इसके लिए टाटा कम्पनी ग्रुप यहां के मजदूर पुत्रों से सीधे संपर्क कर सकती है, सम्पर्क सूत्र जगन्नाथ मिश्रा 9060180141 है,टाटा कम्पनी ग्रुप को कांड्रा ग्लास कम्पनी की जगह देने के लिए सहमति के लिए मजदूरों,प्रभावितों से हस्ताक्षर अभियान इक्कीस नवंबर 2022 से जगन्नाथ मिश्रा द्वारा चलाई जाएगी,जो विकास का मुद्दा होगा कृपया विकास के लिए टाटा ग्रुप से अपेक्षित है