झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा में स्थित आधुनिक स्टील बहुत सारे जमींदाताओं के साथ जमीन लेकर उन्हें हर सुबिधा से वंचित रखा है

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा में स्थित आधुनिक स्टील बहुत सारे जमींदाताओं के साथ जमीन लेकर उन्हें हर सुबिधा से वंचित रखा है जिला प्रशासन उपायुक्त को कई बार इस विषय में समाचार के माध्यम से सुझाया गया लेकिन दुख की बात है कि इनके द्वारा अब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया कि जांच कर वंचित लोगों को इसका लाभ मिल सके,हालांकि यह उपायुक्त की जिम्मेदारी है, मीना देवी पति जनार्धन मिश्रा समेत बहुत सारे बहुत जमीन दाताओं के साथ अन्याय हो रहा है, खबर है कि कम मजदूरी देकर इस संस्थान में काम कराया जा रहा है प्रभावित के लिए कोई सुबिधा अब तक उपलब्ध नही कराया गया सिर्फ क्षेत्र को जहरीले प्रदूषण खिलाया जा रहा है घनी आबादी वाला क्षेत्र में इस तरह की कम्पनी लगाना गलत है,लगाया भी गया तो इससे प्रभावित लोगों के लिए कम्पनी को निः शुल्क अपना स्कूल , अपना अस्पताल ,अपना मैदान अपना क्लब पुस्तकालय शुद्ध हवा में विचरण करने के लिए अपना पार्क की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई कब तक इन सभी चीजों की व्यवस्था करा पायेगी जिला प्रशासन से यह सवाल है यदि इन सब चीजों से वंचित रखा गया तो ऐसा प्रदूषण वाला कम्पनी की क्या जरूरत है जिला प्रशासन इस विषय में संज्ञान ले और सारी सुबिधा उपलब्ध कराए