झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा में सड़क पर कम्पनी प्रबंधन के द्वारा मनमानी किया जा रहा है

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा में सड़क पर कम्पनी प्रबंधन के द्वारा मनमानी किया जा रहा है सिर्फ टोल टैक्स पर निगाह टिका है जबकि 28,30 की संख्या में रोड़ लाइट हेतु पोल लगा हुआ है,लेकिन दो चार पोल में ही दोनों साइड का लाइट जलता है,
और कुछ पोल में सिर्फ एक लाइट जलता है जबकि 12 ,13,पोल में एक लाइट भी नहीं जलता है,पूरे क्षेत्र में सड़क पर अंधेरा छाया रहता है, सड़क पर धुला उड़ते रहता है,टाइम पर लाइट भी नही जलता है,कुल मिला कर रोड में घटिया सर्विस नजर आता है,लोगो का कहना है कि टोल टैक्स देना फिजूल है,इसका विरोध भी करने का लोग मन बना रहे हैं इस संबंध में कांड्रा निवासी उपायुक्त सरायकेला खरसावां से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से जांच कर दोषी प्रबंधन को दण्डित करें