झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा में अमलगम स्टील कम्पनियों द्वारा फैलाये जाने वाले अत्यधिक प्रदूषण से परेशान कांड्रा के लोगों का और दुकानदारों का एक बैठक कांड्रा हनुमान मंदिर बाजार में एक आपातकालीन बैठक हुई

सरायकेला खरसावां कांड्रा –   सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा में अमलगम स्टील कम्पनियों द्वारा फैलाये जाने वाले अत्यधिक प्रदूषण से परेशान कांड्रा के लोगों का और दुकानदारों का एक बैठक कांड्रा हनुमान मंदिर बाजार में एक आपातकालीन बैठक हुई और यह निर्णय लिया गया की इस बात की कल मंगलवार को जानकारी लिखित थाना में देंगे और अमलगम कम्पनी को भी अपने मांग से अवगत कराएंगे और आम लोगों की यह विकट समस्या का निदान कैसे होगा  कम्पनी के द्वारा इस प्रदूषण की रोक थाम की क्या व्यवस्था होगी,लोग बहुत उग्र हो गये हैँ काफी लोगों की हुजूम होगी इस कार्यक्रम में ऐसी आशंका है इस बात की जानकारी बाजार समिति के भोलू ने दी है

रपट जगन्नाथ मिश्रा