झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा क्षेत्र में अवस्थित अमलगम इंडस्ट्रीज में 70 कामगारों का फूल और फाइनल सेटलमेंट को बिना वजह रोक कर रखा गया

सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा क्षेत्र में अवस्थित अमलगम इंडस्ट्रीज में 70 कामगारों का फूल और फाइनल सेटलमेंट को बिना वजह रोक कर रखा गया था झारखण्ड वाणी में बीस जून को इस समस्या का उजागर किया गया था और कामगारों के हौसला को बढ़ाया था और यथाशीघ्र उनका फूल फाइनल सेटलमेंट किए जाने की उम्मीद है, और जितने भी जमीन दाताओं को नौकरी नहीं मिली है, उनलोगों के लिए भी प्रबन्धन को यथाशीघ्र ही फैसला लेने की जरूरत है कई वर्ष हो गए कम्पनी निर्माण के लेकिन इसके बावजूद अब तक इन लोगों को ना ही नौकरी दी गई और ना ही बाद की कोई सुविधाएं दी गई है उनलोगों को बाकी सारी सुविधाओं से वंचित रखा गया है, इसके लिए भी यहां के नेतृत्वकर्ता दोषी हैं, सिर्फ स्वार्थ सिद्धि में लिप्त हैं