झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कृषि उपकरण पंप सेट की खरीद में घोटाला! कृषि मंत्री ने विभागीय सचिव को दिए जांच के आदेश

कृषि उपकरण पंप सेट की खरीद में घोटाला! कृषि मंत्री ने विभागीय सचिव को दिए जांच के आदेश

सरकार के सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वारसी ने इस बाबत एक चिट्ठी कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को लिखी है. उन्होंने इस पूरे मसले पर निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि मोटे कमीशन को लेकर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी बीते कई साल से चिंहित दुकानों से ही किसानों को खरीददारी करने की बात कहते हैं, जबकि एडवांस टेक्नोलॉजी के पंप बाजारों में उपलब्ध हैं.
रांची: छोटे और सीमांत किसानों, सहायता समूह, महिला सखी मंडल, कृषक समूह के लिए भूमि संरक्षण निदेशालय की ओर से पंप खरीदने के लिए नब्बे फीसदी अनुदान पर सरकार बीते पांच साल से टेंडर निकाल रही है. टेंडर में गौर करने वाली बात यह है कि विभाग की ओर से चिंहित दुकानों से ही किसानों को पंपसेट खरीदने की बात कही गई है.
इसके इलावा जो पंप सेट वर्तमान में गुणवत्ता और माइलेज के साथ 1.5 और 3.0 एचपी का पंप करीब तेरह हजार रुपये में मिल रहा है. वहीं विभाग की ओर से जारी चिट्ठी में सत्रह हजार और छब्बीस हजार राशि बताई गई है. हजारों की संख्या में किसान पंप को खरीदते हैं. इस पूरे टेंडर की प्रक्रिया में सरकार की ओर से ही सवाल उठाया गया है.
सरकार के सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वारसी ने इस बाबत एक चिट्ठी कृषि मंत्री बादल को पत्र लिखी है. उन्होंने इस पूरे मसले पर निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि मोटे कमीशन को लेकर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी बीते कई साल से चिंहित दुकानों से ही किसानों को खरीददारी करने की बात कहते हैं, जबकि एडवांस टेक्नोलॉजी के पंप बाजारों में उपलब्ध हैं.
मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने विभागीय सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच करने को कहा है. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी मामले में दोषी पदाधिकारी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.