झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला में दस दिनों से उत्पन्न पानी की समस्या का मामला डीसी के पास पहुंचा

जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला में दस दिनों से उत्पन्न पानी की समस्या का मामला डीसी के पास पहुंचा

जमशेदपुर – लगभग 10 दिनों से जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत शफीगंज मोहल्ला में लगभग 350 घरों में पानी आपूर्ति नहीं होने का मामला उपायुक्त अन्नयन मित्तल  के पास पहुंचा 10 दिनों से लगातार पानी की सप्लाई बाधित हो रही है इस समस्या को दूर करने के लिए पीएचइडी विभाग द्वारा चार दिनों से आर पी पटेल हाई स्कूल के नजदीक सड़क पर गड्ढे खोदकर वॉटर पाइपलाइन की खोज की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके की पाइपलाइन कहां पर जाम है जिसके कारण नागरिकों को पानी नहीं मिल पा रहा है आज भी पानी समस्या ज्यों कि त्यों  बनी हुई है आखिरकर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने उपायुक्त अनयन मित्तल से दूरभाष से जानकारी दी तो उन्होंने तत्काल व्हाट्सएप में पूरी समस्या को लिखकर भेजने को कहा और तत्काल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि दुखद पहलू है की 10 दिनों तक पीएचडी विभाग पाइप लाइन में फाल्ट को नहीं खोज पाया है और ना ही जाम स्थल मिल पाया है
सरदार शैलेंद्र सिंह ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही से आज नागरिकों को 10 दिनों से  पानी नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा की जुगसलाई में कुल 6 पानी टंकियां बनी हुई है जिला प्रशासन के अधिकारियों को जानकर आश्चर्य होगा कि किसी भी पानी टंकी में पानी फ्लोर मीटर् नहीं लगाया गया है सभी फ्लोर मीटर् बंद पड़े हुए हैं यह पता ही नहीं लगता है कि नागरिकों को कितना पानी दिया जा रहा है पानी टंकी पूरी भरी है कि नहीं परंतु पीएचइडी विभाग के अधिकारी निर्धारित समय पर पानी टंकी से पानी छोड़ देते हैं उनको भी नहीं पता होता है की 1 लाख गैलन कैपेसिटी वाली पानी टंकी में कितना पानी छोड़ा गया है जिसके कारण पानी में प्रेशर नहीं रहता है और पानी सही जगह पर नहीं पहुंच पाता है आज भी अखिलेश उपाध्याय रवि शंकर तिवारी बंटी सिंह ओमप्रकाश पाठक कामेश्वर सिंह मोहम्मद जमील अमृतपाल सिंह एवं कई अन्य लोग पीएचडी द्वारा की जा रही कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं परंतु अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है