झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई नगर परिषद पीएचइडी विभाग एवं नागरिक संघर्ष समिति के बीच लिखित समझौता होने के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया

जुगसलाई नगर परिषद पीएचइडी विभाग एवं नागरिक संघर्ष समिति के बीच लिखित समझौता होने के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया

जमशेदपुर- जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला क्षेत्र में 40 दिनों से पानी का सप्लाई नहीं होने से लोगों का गुस्सा आज सड़कों पर उतर आया और सैकड़ों की संख्या में नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए गए लोगों में इतना गुस्सा था कि वह अपने-अपने घरों से खाली बाल्टियां लेकर आए साथ ही थाली को चम्मच से बजाते हुए अपना विरोध दर्ज करते हुए जुगसलाई की सड़कों पर घूमते हुए 10:30 बजे जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय पहुंचे
कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा को जानकारी होने पर वे नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और आंदोलनकारीयों के नेतृत्वकर्ताओं को बुलाकर वार्ता करने का अनुरोध किया आकोर्षित लोगों द्वारा वार्ता नहीं करने के विरोध की स्थिति में लोगों को बहुत समझाने बुझाने के बाद सरदार शैलेंद्र सिंह दस लोगों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता किया और उन्हें अलग से एक ज्ञापन देते हुए पानी टंकी से लेकर सफीगंज मोहल्ला बंटी सिंह के घर तक दो इंच का अलग से पाइप लगाने की मांग रखी गई साथ ही गौशाला पानी टंकी से पुरानी पाइपलाइन को जोड़ने का सुझाव दिया गया तथा तत्काल पीएचइडी के अधिकारियों को बुलाने की मांग की गई लगभग एक घंटे के बाद पीएचइडी के कनीय अभियंता आर एन पुराण अपनी टीम के साथ पहुंचे साथ ही जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद भी पहुंचे गर्मी के माहौल में वार्ता के लिए उग्र महिलाएं वार्ता का विरोध करने लगी इस पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने उन लोगों को समझाने में कामयाब रहे और 10 लोगों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी एवं पीएचइडी अधिकारी एवं जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद की मौजूदगी में वार्ता शुरू हुई एक घंटा तक वार्ता होने के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और लिखित समझौता हुआ जिसमें किसी भी सूरत में आज पानी की समस्या का समाधान पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर के पदाधिकारी कर लेंगे जुगसलाई नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन दो टैंकर पानी की बजाय चार टैंकर पानी सफीगंज मोहल्ला में भेजेंगे नागरिक संघर्ष समिति द्वारा दिए गए प्रस्ताव को जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अपनी अनुशंसा के साथ पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर को भेजेंगे जिसकी एक प्रतिलिपि नागरिक संघर्ष समिति को दी जाएगी पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर के अधिकारी इस संबंध में मंगलवार को एस्टीमेट बनाएंगे और निधि उपलब्ध होने के उपरांत 15 दिनों में 2 इंची की नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य करेंगे गौशाला पानी टंकी से जो पाइप सफीगंज मोहल्ला में बंटी सिंह के घर तक गया है जो अभी बंद है इसे भी टी लगाकर जोड़ देने पर सहमति बनी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर के द्वारा सभी पांच पानी टंकियां में वाटर लेवल मीटर लगा देने पर सहमति बनी है लिखित समझौता होने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा आंदोलन कार्यों के बीच में पहुंचे और उन्हें लिखित पत्र सौंप दिया इसके बाद आंदोलनकारी ने धरने को समाप्त कर दिया
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोगों ने 40 दिनों तक बहुत धैर्य के साथ रामनवमी झंडा को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन नहीं किया परंतु महिलाओं के भारी दबाव में धरना प्रदर्शन करना पड़ा उन्होंने आशा प्रकट की है कि सफीगंज मोहल्ले के क्षेत्र को तत्काल पानी उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने बताया कि पीएचईडी अधिकारियों की अव्यवस्था लापरवाही से उपायुक्त अनन्य मित्तल को मिलकर पीएचइडी अधिकारियो पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी
धरना प्रदर्शन करने वालों में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा सुदर्शन तिवारी अजय कुमार पांडे रवि शंकर तिवारी चंद्र प्रकाश पाठक ओम प्रकाश के के शुक्ला बंटी सिंह सूर्य पाठक सतविंदर सिंह बब्बू कामेश्वर सिंह प्रशांत पाठक सुक्कू सिंह पप्पू सोनकर आकाश सोनकर गोलू सोनकर दिलीप गोस्वामी अमृत पाल सिंह वीरेंद्र गोस्वामी नवीन कुमार संतोष सिंह टिल्लू शर्मा रवि तिवारी ठाकुर जायसवाल पप्पू पांडे स्वराज सिंह कलसी सूरज सिंह अरुण सिंह छोटू सिंह विजय पहलवान राकेश सिंह संजय सिंह पाले सिंह रतन सिंह संतोष सिंह आप सिंह बृजेश पंडित टिंकू शर्मा कृष्ण शर्मा सुनीता शर्मा ममता उपाध्याय बलबीर कौर जसपाल कौर शांति देवी कुसुम देवी ललिता देवी सुनीता मोहन आदि भारी संख्या में लोग शामिल थे