झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई में निकलेगी आज गणगौर की बिंदोरी

जुगसलाई में निकलेगी आज गणगौर की बिंदोरी

जमशेदपुर- मारवाड़ी सम्मलेन जुगसलाई शाखा द्वारा आयोजित गणगौर उत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है गणगौर पूजा में बिंदोरी का बड़ा महत्व है एवं जमशेदपुर में पहली बार मारवाड़ी समाज द्वारा गणगौर की भव्य बिंदोरी निकाली जा रही है.
जयपुर में मनाया जाने वाला गणगौर उत्सव विश्व प्रसिद्ध है वहां के बिंदोरी जुलूस को देखने के लिए यूरोप से हजारों पर्यटक जयपुर आते हैं. जयपुर गणगौर उत्सव की तर्ज पर अपने जमशेदपुर में भी बिंदोरी जुलूस का भव्य आयोजन किया जा रहा है
आज सोमवार को संध्या 5 बजे जुगसलाई के चौक बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में गणगौर की पूजा के पश्चात बिंदोरी निकाली जाएगी जो कि राजस्थान शिव मंदिर, एम ई स्कूल रोड तक जाएगी.
बिंदोरी का मुख्य आकर्षण होगा भव्य रथ में विराजमान इशर गौरा की झांकी, ढ़ोल नगाड़ा, ब्यावली लड़कियां, माँ पार्वती की भक्ति का जुलूस, सुहागनों की आस्था
रास्ते मे जगह जगह राणी सती सत्संग समिति, मानव कल्याण संस्थान, मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा सहित मारवाड़ी समाज की अन्य संस्थाओं द्वारा ठंडे पानी इत्यादि के स्टॉल लगाए जा रहे हैं.
मारवाड़ी महिलाएं बिंदोरी का इंतजार कर रही हैं. मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष लिपु शर्मा ने आग्रह किया है कि सभी महिलाएं संध्या 5 बजे चौक बाजार श्री सत्यनारायण मंदिर आ जाएं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिता अग्रवाल, बिंदिया गढ़वाल, नमिता मित्तल, शालिनी खीरवाल, सुनीता अग्रवाल, नेहा चौधरी, सपना भाऊका, लक्ष्मी सारडा, अर्चना गुप्ता, लता खीरवाल,श्वेता गनेड़ीवाल इत्यादि महिलाएं जुटी हैं.