झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई के गुवालापाडा रोड को कड़ी कानूनी कार्रवाई से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा

जमशेदपुर: जुगसलाई नगर पालिका की लापरवाही से जुगसलाई थाना क्षेत्र के गवालापाडा , धर्मशाला रोड पुर्णतया अतिक्रमण कर रखा गया हुआ है ।इस राह से आम राहगीरों को वाहन लेकर जाना दुर्भर हो जाता है ।उस सड़क के किनारे रहने वाले वाशिंदों के द्वारा गाय,बकरी, भैंसी एवं मुर्गी को सड़क के किनारे ही रखा जाता है और इतना ही नहीं उनका हद तब और चरम सीमा पार करता है ।उनलोगों के द्वारा सड़क के किनारे ही गोयटा थापा जाता है । इतना ही नहीं जब कोई व्यक्ति अपनी वाहन लेकर निकलते हैं और सड़क किनारे बांधे जानवरों को टच कर जाता है तो वाहन मालिकों को वहां के लोगों द्वारा घेरकर अपमानित करने का प्रयास किया जाता है और मुआवजा के रूप में पैसे की वसूली की जाती है ।इस तरह की शिकायत बहुत लोगों के द्वारा किया जाता रहा है और थाना शांति समिति की बैठक में भी यह बात उठाई गई और आज 17 नवंबर को जुगसलाई थाना के द्वारा ग्वाला पट्टी के पीछे वाली सड़क पर अतिक्रमण कर उपयोग किया जाता है आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है उन लोगों की दादागिरी इस कदर है कि दूसरों के दीवाल पर गोबर थाप दिया जाता है और नाली में प्लेटफार्म बना कर टायर रख दिया जाता है साथ ही पूरे रोड पर जानवर बांधकर रख दिया जाता है और रोड पर छोटे बड़े सभी जानवरों को छोड़ दिया जाता है जिससे दुर्घटना घटित हो जाती है बहुत दिनों से इस मामले का उजागर किया जाता रहा है लेकिन आज जुगसलाई थाना के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय लिया गया और उन लोगों ने कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात स्वीकारी और सड़क किनारे रखे टायर सहित कुछ सामानों को हटाया गया । जुगसलाई थाना अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण करने वालों को एक दिन का समय दिया गया नहीं हटाये जाने पर छठ के बाद जुगसलाई थाना के द्वारा पुर्ण कार्रवाई की शुरुआत की जाएगी। जानकारी के अनुसार समय समय पर उक्त क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम प्रशासन के द्वारा किया जाता रहा है ।यहां यह भी बताने कि जरूरत है कि क्ई अनुमंडलाधिकारी के द्वारा कारवाई की जाती रही है , वर्तमान उपायुक्त सुरज कुमार ने भी उक्त क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम कर चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा जो कारवाई की की गई लेकिन कोई सार्थक नहीं रहा है । यहां यह बताना जरूरी है कि यहां के लोगों के लिए कड़े सख्त कानून के तहत कार्रवाई की व्यवस्था करनी होगी समाजसेवी दीपक भालोटिया ने कहा कि इस बार कडे कानून व्यवस्था के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है