झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई फाटक जलजमाव का समाधान हो-अनिल मोदी

जमशेदपुर।बारिश के मौसम में जुगसलाई फाटक के पास जलजमाव हो जाता है।जिससे दुर्घटना की स्तिथि बन जाती है।विगत एक सप्ताह से बारिश के कारण जुगसलाई फाटक के पास स्तिथि और खराब हो गई है।और दोपहिया सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है।इस बाबत जानकारी मिलने पर आज भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी कार्यकर्ताओं के साथ फाटक पहुचें ओर जलजमाव का निरीक्षण किया।उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी दूरभाष पर जिला उपायुक्त को दी और इसके स्थायी निदान का निवेदन किया।जिला उपायुक्त ने इसके निदान का भरोसा दिया है।इस संदर्भ में अनिल मोदी ने बताया कि लगातार बारिश होने से यहाँ जलजमाव हो जाता है।पूर्व में भी जिला प्रसाशन के द्वारा पानी निकासी कर इसका समाधान किया गया था।उन्होंने बताया कि पहले यहां एक नाला था जिससे होकर पानी निकल जाता था।परंतु ओवर ब्रिज निर्माण हेतु अतिक्रमण हटाने के दौरान वह नाला क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण स्तिथि और विकराल हो गई है।उन्होंने मांग की है कि यहाँ एक भूमिगत नाले का निर्माण किया जाए अथवा कोई और स्थायी व्यवस्था की जाए ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।अवलोकन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी,नागेन्द्र पांडेय,हन्नु जैन,प्रकाश अग्रवाल,आर्यन सोनकर,मोहित पांडेय एवं अन्य शामिल थे।