झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुआ खेलने और खेलवाने वाले, पुलिस कर्मियों पर गिरि गाज

जुआ खेलने और खेलवाने वाले, पुलिस कर्मियों पर गिरि गाज

रांची  :  राज्य के राजधानी रांची के पुलिस कर्मी इन दिनों  जुआ खेलने और खेलवाने को लेकर चर्चाओं में है। लोगों का कहना है कि पुलिस का काम लोगों की रक्षा करना और गलत होता रोकना होता है कहा जाता है कि पुलिस के रहते हुए गलत नहीं हो सकता लेकिन जब पुलिस कर्मी ही जुआ खेलने और खेलवाने लगे तो फिर शिकायत किसके पास करेंगे। दर असल मामला गोंदा थाना क्षेत्र का है। जहां विगत रविवार को 16 पुलिस कर्मी को जुआ खेलते और खेलवाते हिरासत में लिया गया है पूरे इस प्रकरण में जांच करने पर 14 पुलिस कर्मी निकले जिन्हें वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन सिन्हा द्वारा कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार विभागीय कार्रवाई की संभावनाओं से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। वहीं इस खेल में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा कर्मियों की भी शामिल होने की बातें सूत्रों के अनुसार बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआ खेलने और खेलवाने का खेल पुलिस लाइन में विगत कई महीनो से चल रहा था। गोंदा पुलिस मौक़े पर पहुंची तो अपरा तफरी मच गई और वहां से गोंदा पुलिस सोलह लोगों को थाना लेकर आई इनके पास से लगभग लाख रुपये भी बरामद किया गया इस मामले में दो दिनों के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सभी चौदह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं सूत्रों के अनुसार विभागीय कार्रवाई करने की बातें भी कहीं जा रही है